नए साल पर शेख हसीना का संदेश, बांग्लादेश को अंधेरे से बचाने की जनता से अपील

  • Post By Admin on Jan 01 2026
नए साल पर शेख हसीना का संदेश, बांग्लादेश को अंधेरे से बचाने की जनता से अपील

ढाका : बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री और अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने नए साल के मौके पर जनता से देश को ‘अंधेरे’ और आर्थिक-राजनीतिक संकट से बचाने की अपील की। हसीना ने मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर भ्रष्टाचार, झूठ और निजी स्वार्थ के लिए देश को गहन संकट में डालने का आरोप लगाया।

अवामी लीग पार्टी ने उनके संदेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर साझा किया। हसीना ने कहा कि देश को बर्बाद करने की साजिश करने वालों के असली चेहरे जनता के सामने पहले ही उजागर हो चुके हैं। उन्होंने सभी नागरिकों से एकजुट होकर देश की रक्षा करने का आह्वान किया।

हसीना ने अपने संदेश में कहा, “नया साल बांग्लादेश के हर नागरिक के लिए सामंजस्य, खुशियां और खुशहाली लेकर आए। बीते दुख और तकलीफें मिटें और देश एक यादगार साल का अनुभव करे। मेरा सपना है कि यह देश सभी लोगों का हो—धर्म, रंग, वर्ग या जाति की परवाह किए बिना।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार और निजी फायदे के नशे में लोगों ने देश को अंधेरे की ओर धकेल दिया, जिससे बांग्लादेश का अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्रभावित हुआ और विदेशी निवेशकों और दानकर्ताओं में असुरक्षा का भाव पैदा हुआ। हसीना ने कहा कि देश को इस संकट से बचाने के लिए सभी को एकजुट होना होगा।

अपने संदेश में हसीना ने 1971 के मुक्ति युद्ध की विरासत और बांग्लादेश की अलग पहचान को याद करते हुए कहा कि देशवासियों ने कठिन समय में हमेशा एकजुट होकर संकट का सामना किया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नए साल में देश की स्थिति में सुधार दिखाई देगा और लोग इस चुनौती को बढ़ने नहीं देंगे।