पाकिस्तान ने अमेरिका में बढ़ाई लॉबिंग और जनसंपर्क गतिविधियां, लाखों डॉलर खर्च

  • Post By Admin on Jan 02 2026
पाकिस्तान ने अमेरिका में बढ़ाई लॉबिंग और जनसंपर्क गतिविधियां, लाखों डॉलर खर्च

वाशिंगटन : अमेरिकी फॉरेन एजेंट्स रजिस्ट्रेशन एक्ट (FARA) में दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, पाकिस्तान ने अमेरिका में अपनी लॉबिंग और जनसंपर्क गतिविधियों को तेज कर दिया है। इन दस्तावेजों से पता चलता है कि पाकिस्तान सरकार और उससे जुड़े संगठनों ने अमेरिकी कांग्रेस, एग्जीक्यूटिव ब्रांच, थिंक टैंक और मीडिया तक पहुंच बनाने के लिए लाखों डॉलर खर्च किए हैं।

दस्तावेजों में बताया गया है कि इस्लामाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अमेरिका में लॉबिंग और जननीति से जुड़े कामों के लिए करीब नौ लाख डॉलर का भुगतान किया। अक्टूबर 2024 में हाइपरफोकल कम्युनिकेशंस एलएलसी को टीम ईगल कंसल्टिंग एलएलसी के तहत सबकॉन्ट्रैक्टर के रूप में पंजीकृत किया गया। इसका मकसद अमेरिका और पाकिस्तान के संबंधों को मजबूत करना बताया गया।

इसके अलावा, पाकिस्तान दूतावास ने अक्टूबर 2025 में एर्विन ग्रेव्स स्ट्रैटेजी ग्रुप एलएलसी के साथ समझौता किया, जिसमें शुरुआती तीन महीनों के लिए हर महीने 25 हजार डॉलर का भुगतान तय किया गया। इसके तहत अमेरिकी संसद के सदस्यों, सरकारी अधिकारियों और नीति समूहों से संपर्क करना, क्षेत्रीय स्थिरता, आर्थिक विकास और लोकतांत्रिक सुधार जैसे मुद्दों पर चर्चा करना शामिल है।

दस्तावेजों में व्यापार बढ़ाने, पर्यटन और पाकिस्तान में दुर्लभ खनिजों की संभावनाओं के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर विवाद और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर भी लॉबिंग किए जाने का उल्लेख है। मई में पाकिस्तान दूतावास ने क़ॉर्विस होल्डिंग इंक को भी मीडिया आउटरीच और नैरेटिव डेवलपमेंट के लिए नियुक्त किया।

अमेरिकी कानून के तहत विदेशी सरकारों और उनके संगठनों को अपनी लॉबिंग गतिविधियों की जानकारी सार्वजनिक करनी होती है। ये दस्तावेज इसी प्रक्रिया के तहत सामने आए हैं, जो पाकिस्तान द्वारा अमेरिका में किए गए खर्च और समझौतों का पूरा ब्यौरा पेश करते हैं।