आलोक कुमार अभिषेक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, उनके नाम पर कवि गोष्ठी का नामकरण

  • Post By Admin on May 27 2025
आलोक कुमार अभिषेक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित, उनके नाम पर कवि गोष्ठी का नामकरण

मुजफ्फरपुर : गोला रोड स्थित श्री गांधी पुस्तकालय के सभागार में मंगलवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष, कवि, साहित्यकार, योगाचार्य, नेचुरोपैथी चिकित्सक, बनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकारी अध्यक्ष और समाजसेवी आलोक कुमार अभिषेक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया।

यह कार्यक्रम श्री गांधी पुस्तकालय के अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जबकि संचालन महामंत्री दिलीप कुमार ने किया। सभा में वक्ताओं ने आलोक अभिषेक के साहित्य, समाज सेवा और बहुआयामी व्यक्तित्व को स्मरण करते हुए उनके प्रति श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

श्रद्धांजलि सभा में प्रो. डॉ. विजय कुमार जायसवाल, सुरेश कुमार चाचान, नरेंद्र प्रसाद, आनंद कुमार महतो, रमेश कुमार केजरीवाल, सत्यनारायण प्रसाद, चतुर्भुज प्रसाद राय, मनोज कुमार, रंजीत कुमार साहू, अरविंद वरुण, अजय कुमार मुनचुन, महेश प्रसाद, जोगेंद्र राम, अजय सोना, दिलीप साह, मनोज प्रसाद गुप्ता, जयनारायण प्रसाद, देवनारायण प्रसाद, राणा देवी दयाल, पप्पू गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभा के अंत में पुस्तकालय के अध्यक्ष धर्मनाथ प्रसाद ने घोषणा की कि श्री गांधी पुस्तकालय के अंतर्गत संचालित अयोध्या प्रसाद खत्री साहित्यिक सेवा संस्थान कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी का नाम अब अयोध्या प्रसाद खत्री-आलोक कुमार अभिषेक साहित्यिक सेवा संस्थान कवि सम्मेलन एवं विचार गोष्ठी रखा जाएगा, ताकि उनकी साहित्यिक व सामाजिक सेवाओं की स्मृति को चिरस्थायी बनाया जा सके।

कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन व श्रद्धांजलि के साथ किया गया।