भ्रूण हत्या पर रोक से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य
- Post By Admin on Jan 23 2025

लखीसराय : बुधवार को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा संचालित मिशन शक्ति और मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति और उनके प्रभाव का आकलन किया गया।
जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने मिशन शक्ति, मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना और अन्य महिला सशक्तिकरण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इनमें सामाजिक पुनर्वास कोष, अल्पावास गृह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वन स्टॉप सेंटर, शक्ति सदन, सखी निवास, डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ विमेन और पालना घर जैसी योजनाएँ शामिल हैं।
जिले में महिला सशक्तिकरण कार्यालय के भवन में वन स्टॉप सेंटर और जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन का संचालन एक साथ किया जा रहा है। इन केंद्रों पर पीड़ित महिलाओं को हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। सरकार की सभी योजनाओं को किशोरियों और महिलाओं तक पहुँचाने का कार्य भी किया जा रहा है।
फिलहाल जिले में दो पालना घर संचालित किए जाने का प्रावधान है। इनमें से एक पुलिस लाइन में चल रहा है। जबकि दूसरे के लिए समाहरणालय परिसर में कमरा चिन्हित किया गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों में 100% राशि का व्यय किया जा चुका है।
बैठक के दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा वेबकास्ट के माध्यम से योजना की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने मंत्रणा कक्ष में वेबकास्ट में भाग लिया और सामूहिक शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भ्रूण हत्या पर रोक लगाकर और बेटियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देना है।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि सामाजिक पुनर्वास कोष योजना के लाभुकों को शीघ्र लाभान्वित किया जाए और अल्पावास गृह संचालन के लिए आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने वन स्टॉप सेंटर और जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वीमेन में कार्यरत कर्मियों की सेवा अवधि विस्तार की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने पर जोर दिया। साथ ही, सभी महिला सशक्तिकरण योजनाओं का प्रभावी और समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडेय, सहायक निदेशक (जिला बाल संरक्षण इकाई), मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, शिक्षक पीयूष झा, नाथ पब्लिक स्कूल की छात्राएँ, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, हब और वन स्टॉप सेंटर के कर्मी उपस्थित रहे।