महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने हेतु पर्यावरण भारती ने किया पौधारोपण
- Post By Admin on Feb 11 2025

पटना : पर्यावरण भारती ने प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने के उद्देश्य से पौधारोपण किया और महाकुंभ में श्रद्धालुओं के बीच 500 स्टील की थालियाँ, 2,200 कपड़े के थैले और 1,000 स्टील ग्लास का वितरण किया गया।
पर्यावरण भारती के संस्थापक और पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक राम बिलास शाण्डिल्य ने इस अवसर पर कहा, “प्रयागराज महाकुंभ को हरित कुंभ बनाने हेतु सभी सनातनी श्रद्धालुओं को अपने प्रयासों से योगदान करना आवश्यक है।
यह कार्य किसी एक व्यक्ति से नहीं हो सकता, बल्कि यह सामूहिक प्रयासों से संभव होगा। हमें धरती माता की सुरक्षा के लिए पोलिथीन जैसे प्रदूषणकारी पदार्थों से बचने और पर्यावरण को शुद्ध करने की दिशा में कदम उठाने होंगे।”
राम बिलास शाण्डिल्य ने अपने संबोधन में एक गीत का उल्लेख किया, “धरती की शान, तू है मनु की संतान। तेरी मुट्ठी में बंद तुफान है रे। तू जो चाहे धरती को अंबर से जोड़ दे। तू जो चाहे माटी से अमृत निचोड़ दे। अमर तेरे प्राण। मिला तुझको वरदान।” इस गीत के माध्यम से उन्होंने सभी मानवों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट होने की अपील की।
उन्होंने यह भी कहा कि गंगा मैया को स्वच्छ रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसके लिए स्नान करते समय साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने भविष्य में पानी को लेकर होने वाले संघर्षों के बारे में भी चेतावनी दी, “जल है तो कल है, भविष्य में तृतीय विश्व युद्ध पानी के लिए होगा क्योंकि धरती पर पीने योग्य मीठा पानी बहुत कम बचा है।”
कचरा प्रबंधन के प्रांत प्रमुख योगेश कुमार ने वृक्षारोपण अभियान की आवश्यकता पर बल दिया और कहा, “प्राकृतिक ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए हमें वृक्षों का संरक्षण और संवर्धन करना होगा। प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर के आसपास कम से कम 10 पेड़ लगाने चाहिए और उनकी सुरक्षा करनी चाहिए, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सके।”
इस पहल में पर्यावरण संरक्षण के लिए देवेन्द्र प्रसाद, सोनू कुमार, पीयूष कुमार, योगेश कुमार, राम बिलास शाण्डिल्य, नीरज नयन, हिमालय, संजय कुमार सिन्हा, अंकित कुमार, रागिनी देवी, धर्मशीला देवी, मधु कुमारी, किशन कुमार जैसे कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।