प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग में लखीसराय ने किया बेहतर प्रदर्शन
- Post By Admin on Jan 23 2025

लखीसराय : राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विज्ञान और गणित के प्रति छात्रों की रुचि बढ़ाने और शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत मध्य और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 के छात्रों को विज्ञान और गणित विषय में रुचि पैदा करने के लिए शिक्षकों को हर महीने दीक्षा आधारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट को पूरा कर दीक्षा ऐप पर सबमिट करना होता है।
समीक्षात्मक बैठक में जिले ने इस कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं, वैशाली जिले को सर्वोच्च स्थान मिला। लखीसराय के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के लिए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने संबंधित शिक्षकों को कड़े निर्देश जारी किए हैं।
राज्य स्तरीय बैठक में लखीसराय जिले की ओर से एसएसए के संभाग प्रभारी अमित कुमार सिंह, गोविंद बीघा उत्क्रमित मध्य विद्यालय की शिक्षिका मोनी कुमारी और शाह नगर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक वीरेंद्र कुमार ने प्रस्तुति दी। फिलहाल लखीसराय जिले में 291 मध्य और उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में यह कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें 80% छात्र और 232 विद्यालय सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, लखीसराय और रामगढ़ चौक प्रखंड का प्रदर्शन सबसे अच्छा है। रामगढ़ चौक में 89% छात्रों और 26 में 23 विद्यालयों ने सहभागिता दिखाई। जबकि सदर प्रखंड में 88% छात्रों और 38 में 34 विद्यालयों ने भाग लिया। हलसी और सूर्यगढ़ा प्रखंड में 81% छात्रों की सहभागिता रही, लेकिन हलसी ने 42 में 34 विद्यालयों के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। चानन प्रखंड में 74% छात्रों और 43 में 32 विद्यालयों ने भाग लिया। जबकि पिपरिया प्रखंड 72% छात्रों और 18 में 13 विद्यालयों के साथ छठे स्थान पर है। बड़हिया प्रखंड का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जहां केवल 70% छात्रों और 40 में 28 विद्यालयों ने सहभागिता दिखाई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जनवरी माह तक सभी विद्यालय दीक्षा ऐप पर रिपोर्ट सबमिट करें। निर्देशों का पालन नहीं करने वाले प्रधान शिक्षकों या संबंधित शिक्षकों की असंचयात्मक तीन वेतनवृद्धियां स्थगित कर दी जाएंगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने इस संबंध में निर्देश पत्र जारी कर दिया है।