दार्जिलिंग में भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन ठप, हेल्पलाइन नंबर जारी
- Post By Admin on Oct 05 2025

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध पर्वतीय पर्यटन स्थल दार्जिलिंग में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक विभिन्न स्थानों पर 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने दार्जिलिंग और आसपास के सभी पर्यटन स्थलों को फिलहाल बंद करने का आदेश जारी किया है।
अधिकारियों के मुताबिक, दार्जिलिंग के मिरिक में एक लोहे का पुल गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि सुखिया इलाके में अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई। भारी बारिश के कारण कई सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे कई क्षेत्रों का आपसी संपर्क टूट गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (कुर्सियांग) अभिषेक रॉय ने बताया कि मिरिक में अब तक पांच शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि सुखिया में चार और लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। खराब मौसम के चलते बचाव अभियान में कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने कहा, “रोहिणी और दिलाराम मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हैं। हम मिरिक में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं।”
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस ने पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर +91 91478 89078 जारी किया है। पुलिस ने बताया कि कई सड़कों पर पानी भर जाने से यातायात बाधित हुआ है, लेकिन सफाई और बहाली का कार्य तेजी से जारी है।
प्रशासन ने पर्यटकों से अपने होटलों से बाहर न निकलने की अपील की है। तीस्ता नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग-10 बह जाने से सिक्किम और कलिम्पोंग का संपर्क पूरी तरह टूट गया है।
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक उत्तर बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में भूस्खलन की आशंका को देखते हुए बचाव दलों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, लगातार बारिश के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है।
शनिवार रात से शुरू हुई बारिश रविवार सुबह तक जारी रही, जिससे दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। प्रशासन ने कहा कि मौसम में सुधार के बाद ही पर्यटकों की आवाजाही बहाल की जाएगी।