वृद्ध, विधवा और दिव्यांगजनों को सौगात : बिहार सरकार ने पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर की 1100
- Post By Admin on Jul 11 2025
.jpg)
लखीसराय : बिहार सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन धारकों को बड़ी राहत देते हुए मासिक पेंशन राशि को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से घोषित किया गया, जिसका सीधा प्रसारण पूरे प्रदेश में किया गया।
लखीसराय जिले के समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिवहन मंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल ने की। मंत्री ने इसे “सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक और संवेदनशील कदम” बताते हुए कहा कि इससे वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को अब गरिमापूर्ण जीवन जीने में सहूलियत होगी।
1.12 लाख पेंशनधारियों को मिलेगा सीधा लाभ
इस योजना से लखीसराय जिले के करीब 1 लाख 12 हजार पेंशनधारी लाभान्वित होंगे, जिनके खातों में अब से बढ़ी हुई राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा कि “राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है कि समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति को सुरक्षा और सम्मान मिले।”
पेंशन में तीन गुना वृद्धि से लौटाई मुस्कान
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लाभुकों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह “आर्थिक मदद से बढ़कर आत्मसम्मान देने वाली पहल है।” वृद्धजनों और दिव्यांगजनों के चेहरों पर विशेष उत्साह और संतोष देखने को मिला।
मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि “बिहार सरकार की ‘न्याय के साथ विकास’ नीति का मूल उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी लाभ पहुंचाना है। यह पेंशन योजना उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।”
प्रशासनिक तैयारियों की भी हुई सराहना
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने पेंशन में वृद्धि को “सकारात्मक सामाजिक बदलाव की दिशा में अहम कदम” बताया। उन्होंने कहा कि “इससे लाभुकों को आर्थिक स्थिरता मिलेगी और वे अधिक आत्मनिर्भर बन सकेंगे।”
इस अवसर पर मंत्री के आप्त सचिव तारानंद महतो वियोगी, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नैंसी मुर्मू, आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी वंदना पांडे समेत कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बिहार सरकार का यह फैसला न केवल आर्थिक राहत देता है, बल्कि सामाजिक संवेदना और मानवीय गरिमा की भी मिसाल पेश करता है।