मनकी गांव के अंकेश ने BPSC में लहराया परचम, गांव का बढ़ाया मान

  • Post By Admin on Jan 16 2024
मनकी गांव के अंकेश ने BPSC में लहराया परचम, गांव का बढ़ाया मान

मुजफ्फरपुर: "पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय" इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है अंकेश ने । अंकेश कुमार का जन्म मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय से 25 किमी की दूरी पर स्थित कटरा प्रखंड के मनकी गांव में हुआ । साधारण परिवार से ताल्लुकात रखने वाले अंकेश 2 भाई व एक बहन है । माताजी आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर कार्यरत हैं व पिताजी राजस्व कर्मचारी रहे हैं। 

पूरे गांव में बचपन से ही मेधावी विद्यार्थियों की श्रेणी में इन भाई बहनों का नाम सबसे आगे आया करता था । अंकेश की बड़ी बहन सरकारी शिक्षिका हैं वहीं बड़े भाई राजस्थान विद्युत विभाग में सरकारी इंजीनियर हैं । अंकेश की प्रारंभिक पढ़ाई गांव से ही हुई है । वहीं उच्चतर पढ़ाई पटना के एनआईटी से इंजीनियरिंग के रूप में हुई है । पढ़ाई पूरी होने के बाद अंकेश ने एल एन टी समेत अन्य जगहों पर कार्य किया है । उसके बाद बीपीएससी 68 वीं में 151 वीं रैंक लाकर सफलता हासिल की है । अंकेश के प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी बनने के बाद पूरे गांव में हर्ष का माहौल छा गया है । बधाई देने वालों का तांता लग गया है । अंकेश के बड़े भाई अमन बताते हैं कि दृढ़ संकल्प के साथ यदि कुछ भी किया जाए तो हर कुछ संभव है । अमन का कहना है कि समाज के हर लोग निंदा व राजनीति करने के बजाय स्वयं का विकास करने लगे तो समाज का विकास खुद हो जाएगा।