छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट के लिए भारत गौरव ट्रेन का ऐलान, महाराष्ट्र की संस्कृति को मिलेगा नया आयाम
- Post By Admin on Apr 12 2025

महाराष्ट्र : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार, 11 अप्रैल को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऐतिहासिक योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे ने छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट के तहत एक विशेष परियोजना पर काम शुरू कर दिया है जो महाराष्ट्र के लिए एक गौरवशाली क्षण है। इस परियोजना के माध्यम से न केवल राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता और पराक्रम की गाथा भी पूरे देश और दुनिया के सामने आएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सर्किट के माध्यम से देशवासियों को शिवाजी महाराज की महानता और ऐतिहासिक स्थलों को करीब से देखने और जानने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस सर्किट पर एक भव्य और प्रतिष्ठित भारत गौरव ट्रेन चलाई जाएगी जो 10 दिनों की यात्रा में यात्रियों को महाराष्ट्र के उन स्थलों तक ले जाएगी जिन्हें शिवाजी महाराज के जीवन से विशेष रूप से जोड़ा जाता है।
इस यात्रा के दौरान ट्रेन दिल्ली से रवाना होकर पुणे, रायगढ़, नासिक और छत्रपति संभाजीनगर जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के शहरों को कवर करेगी। यात्रा में रायगढ़ किला, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, शिवनेरी किला, शिरडी, त्र्यंबकेश्वर, एलोरा की गुफाएं और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग जैसे स्थल शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने इसे सिर्फ एक ट्रेन यात्रा नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक यात्रा करार दिया जो मराठा साम्राज्य की विरासत को जीवंत करेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस ऐतिहासिक योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया और कहा कि यह हर शिव भक्त के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने जय भवानी, जय शिवाजी के नारों के साथ अपने संबोधन का समापन किया।
रेलवे की इस नई पहल को लेकर पूरे महाराष्ट्र में उत्साह का माहौल है और लोग इसे एक सांस्कृतिक पुनर्जागरण के रूप में देख रहे हैं जो शिवाजी महाराज की प्रेरणादायक गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगी।