द्वारका पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने बचाई मुर्गियों की जान
- Post By Admin on Apr 02 2025

द्वारका : अंबानी परिवार हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इन दिनों जहां अंबानी परिवार आईपीएल में व्यस्त है, वहीं अनंत अंबानी धार्मिक पदयात्रा पर निकले हैं। वे जामनगर से द्वारका तक लगभग 140 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बूचड़खाने जा रही मुर्गियों को बचाते नजर आ रहे हैं।
अनंत अंबानी की पदयात्रा जारी
अनंत अंबानी की पदयात्रा को पांच दिन हो चुके हैं और वे कई किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं। इस यात्रा के दौरान वे रास्ते में पड़ने वाले बड़े मंदिरों में भी दर्शन कर रहे हैं। उनकी यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्वारकाधीश मंदिर तक पैदल पहुंचना है। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक अनोखी पहल करते नजर आ रहे हैं।
बूचड़खाने जा रही मुर्गियों को खरीदा
वीडियो में अनंत अंबानी हाथ में एक मुर्गी पकड़े हुए दिख रहे हैं और उनके बगल में एक बड़ा पिंजरा है, जिसमें सैकड़ों मुर्गियां बंद थीं। उन्होंने अपनी यात्रा रोककर इन मुर्गियों को बचाने का निर्णय लिया। उन्होंने सिक्योरिटी टीम को निर्देश दिया कि इन मुर्गियों को बचाकर किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जाए। साथ ही, उन्होंने इन मुर्गियों के मालिक को दोगुनी कीमत देकर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें किसी आर्थिक नुकसान का सामना न करना पड़े।
सोशल मीडिया पर हो रही सराहना
अनंत अंबानी की इस पहल की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। लोग उनकी दयालुता और पशु प्रेम की भावना की सराहना कर रहे हैं। उनकी इस पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ एक उद्योगपति परिवार के सदस्य ही नहीं, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले संवेदनशील व्यक्ति भी हैं।
उनकी यह पदयात्रा धार्मिक आस्था से जुड़ी होने के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी दे रही है। उनके इस कार्य ने पशु अधिकारों और करुणा की भावना को बढ़ावा देने का एक उदाहरण पेश किया है।