2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा, राजनाथ सिंह

  • Post By Admin on Feb 24 2023
2047 तक भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरेगा, राजनाथ सिंह

कोलकाता :  केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को कोलकाता में विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगी. राजनाथ सिंह ने सम्बोधित करते हुए एक अंतराष्ट्रीय रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि अगले चार- पांच साल में भारत दुनिया कि तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. अपने सम्बोधन में राजनाथ सिंह ने वसुधैव कुटुंबकम का भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा भारत में वसुधैव कुटुम्बकम का भी अच्छे से पालन किया जाता है. भारत में अपने और पराये का कोई भेद नहीं है. हम सभी को एक समान मानते है. यह प्राचीन समय से चलता आ रहा है.

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को विश्व भारती विश्वविद्यालय पहुंचे थे. उस समय एक वामपंथी छात्र संगठन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने से रोक दिया गया था. कम्युनिटी की छात्र शाखा डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के प्रवक्ता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डॉक्यूमेंट्री दिखाने की उन्हें अनुमति नहीं दी. उन्होंने कहा कि हमने जनवरी में यह फिल्म दिखाने की सोची थी लेकिन बाद में हमने इसे टाल दिया. हमें जब पता चला कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार को विश्व भारती आएंगे तब हमने इसे दिखाने का निर्णय लिया.