क्या रोहित शर्मा की टेस्ट पारी का होगा अंत, तीन दिग्गजों ने की भविष्यवाणी
- Post By Admin on Jan 03 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट करियर शायद अब समाप्ति की ओर है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद रोहित शर्मा ने खुद को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले पांचवें और आखिरी टेस्ट से बाहर कर लिया है। इस फैसले के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने संकेत दिया है कि यह रोहित का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है।
रोहित शर्मा का प्रदर्शन और भविष्य की चुनौतियां
37 वर्षीय रोहित शर्मा ने मौजूदा सीरीज में तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में केवल 31 रन बनाए। इस खराब प्रदर्शन के चलते उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर रहने का फैसला किया। गावस्कर ने लंच ब्रेक के दौरान कहा, “अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वॉलिफाई नहीं करता है, तो मेलबर्न टेस्ट रोहित शर्मा का आखिरी टेस्ट हो सकता है। चयनकर्ता अब ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान देंगे जो 2027 के फाइनल तक टीम के लिए उपलब्ध रहें।”
गावस्कर का मानना है कि भारत की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होगी और चयन समिति का फोकस अब युवा खिलाड़ियों पर रहेगा।
रवि शास्त्री ने किया साहसी फैसले का समर्थन
टॉस प्रेजेंटेशन के दौरान रवि शास्त्री ने रोहित के फैसले को साहसिक बताया। उन्होंने कहा, “कप्तान ने खुद को बाहर रखने का फैसला किया और शुभमन गिल को मौका दिया। यह तब होता है जब खिलाड़ी मानसिक रूप से तैयार नहीं होता। यह एक कठिन लेकिन सही फैसला है।”
शास्त्री ने यह भी कहा कि अगर भारत घरेलू सीजन में होता तो शायद रोहित आगे खेलने पर विचार करते। लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनके रिटायरमेंट की घोषणा की संभावना अधिक है।
संजय मांजरेकर ने फैसले की सराहना की
संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के फैसले को उनकी सोच का परिचायक बताया। उन्होंने कहा, “रोहित ने सही समय पर टीम के लिए सही फैसला लिया। हालांकि, इस फैसले को लेकर रहस्य बना रहा, क्योंकि टॉस के समय इस पर कोई चर्चा नहीं हुई।”
सीरीज में भारत की स्थिति
भारत फिलहाल 1-2 से सीरीज में पीछे है। सिडनी टेस्ट जीतना भारत के लिए बेहद जरूरी है, क्योंकि हार की स्थिति में टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें समाप्त हो जाएंगी। जसप्रीत बुमराह एक बार फिर टीम की कप्तानी करेंगे।
क्या रोहित शर्मा करेंगे रिटायरमेंट की घोषणा?
रोहित शर्मा के फैसले और विशेषज्ञों की राय के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे। भारत के पास युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना इस ओर इशारा करता है कि टीम अब भविष्य की ओर देख रही है।