भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा पहला महिला दृष्टिबाधित टी20 वर्ल्ड कप
- Post By Admin on Sep 16 2025

बेंगलुरु : पहली बार आयोजित होने जा रहे ‘विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड’ की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से करेंगे। यह टूर्नामेंट 11 से 25 नवंबर तक चलेगा और इसमें कुल 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच शामिल होंगे।
टूर्नामेंट के मुकाबले नई दिल्ली, बेंगलुरु और कोलंबो में खेले जाएंगे। इसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी। पहले यह आयोजन नई दिल्ली, बेंगलुरु और काठमांडू में होना था, लेकिन नेपाल की मौजूदा परिस्थितियों के कारण पाकिस्तान से जुड़े मैच कोलंबो में कराने का निर्णय लिया गया। कोलंबो को अब टूर्नामेंट का सह-मेजबान शहर भी बनाया गया है।
सीएबीआई के अध्यक्ष महंतेश जी. किवादासन्नावर ने कहा, "यह वर्ल्ड कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि साहस, कौशल और समावेशिता का उत्सव है। भारत में इसकी मेजबानी करना गर्व की बात है। हमारी बेटियां इस अवसर पर खरा उतरेंगी और लाखों लोगों को प्रेरित करते हुए देश को गौरवान्वित करेंगी।"
भारतीय महिला दृष्टिबाधित टीम ने 2023 में आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था, जब उन्होंने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब दुनिया की नजरें फिर से भारतीय टीम पर रहेंगी, जो मैदान पर निडर क्रिकेट खेलते हुए नया इतिहास रचना चाहेगी।