सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा ने IPL के बीच खरीदी क्रिकेट टीम, बनीं GEPL मुंबई फ्रैंचाइजी की मालकिन
- Post By Admin on Apr 04 2025

मुंबई : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने हाल ही में ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग (GEPL) में मुंबई फ्रैंचाइजी खरीदी है। यह लीग, जो डिजिटल इंटरटेंमेंट और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में अग्रणी कंपनी जेटसिंथेसिस द्वारा संचालित है, दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट और मनोरंजन लीग मानी जाती है। GEPL का यह दूसरा सीजन है, और यह गेम रियल क्रिकेट पर आधारित है, जिसे अब तक 300 मिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। सीजन का समापन मई 2025 में एक हाई-प्रेशर ग्रैंड फिनाले के रूप में होगा।
लीग के उद्घाटन सत्र के बाद से खिलाड़ियों की रुचि में पांच गुना बढ़ोतरी देखी गई है। पहले सीजन में जहां 200,000 पंजीकरण हुए थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 910,000 तक पहुँच चुकी है। GEPL ने JioCinema और Sports18 पर 2.4 मिलियन से अधिक मिनट की स्ट्रीमिंग के साथ मल्टीप्लेटफॉर्म पर 70 मिलियन से ज्यादा की पहुंच हासिल की है, जिससे यह क्रिकेट ईस्पोर्ट्स में अग्रणी के रूप में स्थापित हो गई है।
मुंबई फ्रैंचाइजी का स्वामित्व सारा तेंदुलकर के हाथों में क्रिकेट और ई-स्पोर्ट्स के प्रति उनके गहरे जुड़ाव को दर्शाता है। GEPL इकोसिस्टम में उनका शामिल होना लीग के मिशन को और मजबूती प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य प्रतिस्पर्धी गेमिंग को पुनः परिभाषित करना और क्रिकेट के प्रशंसकों की संख्या को बढ़ाना है।
इस मौके पर सारा तेंदुलकर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि क्रिकेट उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा रहा है, और ई-स्पोर्ट्स में इसकी संभावनाओं को तलाशना बेहद रोमांचकारी है। उन्होंने यह भी कहा कि GEPL में मुंबई फ्रैंचाइजी का मालिक होना उनके लिए एक सपना सच होने जैसा है, जो खेल और शहर दोनों के प्रति उनके प्रेम को जोड़ता है। वे अपनी टीम के साथ मिलकर एक प्रेरणादायक और मनोरंजक ई-स्पोर्ट्स फ्रैंचाइजी बनाने के लिए उत्सुक हैं।