नीतीश कुमार रेड्डी का ऐतिहासिक शतक, ऑस्ट्रेलिया में दर्ज किए कई बड़े रिकॉर्ड
- Post By Admin on Dec 28 2024

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन, युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी ऐतिहासिक बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में एक नया इतिहास रच दिया। 21 साल के नीतीश ने अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई और कुछ अहम रिकॉर्ड अपने नाम किए।
रेड्डी ने 171 गेंदों में 105 रन बनाकर अपनी सेंचुरी पूरी की और स्टंप्स के बाद भी नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का भी मारा। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल भारतीय क्रिकेट को गर्वित किया, बल्कि उन्हें कई रिकॉर्ड्स में जगह भी दिलाई। आइए जानते हैं उन प्रमुख रिकॉर्ड्स के बारे में
ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया में नंबर 8 पर शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम था। जिन्होंने 87 रन बनाए थे।
सेना देशों में नंबर 8 पर शतक लगाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी
नीतीश रेड्डी, सेना देशों में नंबर 8 पर शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं। इससे पहले कपिल देव, अजीत अगरकर और अनिल कुंबले ने यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय
नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय के रूप में अपनी जगह बनाई है। सबसे पहले इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर हैं। जिन्होंने 18 साल और 256 दिन की उम्र में शतक लगाया था। जबकि ऋषभ पंत ने 21 साल और 92 दिन में शतक जमाया था। अब नीतीश रेड्डी ने 21 साल और 216 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
8वें विकेट के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप
नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी बनी जो ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए इस विकेट पर दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने 2008 में सिडनी टेस्ट में 129 रन की साझेदारी की थी।