हांगकांग ओपन : सात्विक-चिराग और लक्ष्य सेन फाइनल में पराजित, चीन ने किया क्लीन स्वीप
- Post By Admin on Sep 14 2025

हांगकांग : भारत को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलों में निराशा हाथ लगी। पुरुष युगल वर्ग में चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी खिताब से चूक गई, जबकि पुरुष एकल फाइनल में लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा।
रविवार को खेले गए युगल फाइनल में सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पहला गेम जीतकर मजबूत शुरुआत की, लेकिन चीन की लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी ने वापसी करते हुए भारतीय जोड़ी को 21-19, 14-21, 17-21 से मात दे दी। यह मुकाबला 61 मिनट तक चला। इस हार के साथ भारतीय जोड़ी का सुपर 500 फाइनल में लगातार जीत का सिलसिला भी टूट गया।
साल 2025 का यह पहला फाइनल खेल रही सात्विक-चिराग की जोड़ी ने सेमीफाइनल में ताइवान के चेन चेंग कुआन और लिन बिंग को हराकर लगातार छह सेमीफाइनल हार के क्रम को तोड़ा था। हालांकि, फाइनल में चीनी जोड़ी के खिलाफ उनकी यह सातवीं हार रही।
मैच के बाद चिराग शेट्टी ने कहा, "यह सप्ताह हमारे लिए अच्छा रहा। हालांकि हम खिताब नहीं जीत पाए, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन किया। अगली बार और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।"
पुरुष एकल फाइनल में भी भारत को हार मिली। चीन के ली शी फेंग ने लक्ष्य सेन को सीधे गेम में 21-15, 21-12 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
इसके साथ ही चीन हांगकांग ओपन में सभी श्रेणियों के खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया और टूर्नामेंट में क्लीन स्वीप किया।