एशिया कप 2025 : सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम घोषित, गिल उपकप्तान, जायसवाल टीम से बाहर
- Post By Admin on Aug 19 2025
.jpg)
मुंबई : बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जिसमें सूर्यकुमार यादव को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं, यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर कर दिया गया है।
टीम इंडिया में बल्लेबाजी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के कंधों पर होगी। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल शामिल किए गए हैं।
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन ने अपनी जगह बनाए रखी है, जबकि जितेश शर्मा को दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया है। गेंदबाजी विभाग में स्पिन की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव पर होगी, जबकि तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिला है।
एशिया कप 2025 इस बार यूएई में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलेगा। क्रिकेट प्रेमियों की सबसे बड़ी टक्कर 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के रूप में होगी।
भारतीय टीम (एशिया कप 2025)
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।