स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने सेमीफइनल में जगह बनाई

  • Post By Admin on Apr 15 2024
स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी की टीम ने सेमीफइनल में जगह बनाई

रायपुर : लोकसभा निर्वाचन 2024 के स्वीप कार्यक्रम के तहत 14 अप्रैल को अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड एवं श्रम विभाग के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मैच में रायपुर स्मार्ट सिटी ने 187 रन विशाल स्कोर बनाकर जीत हासिल की और सेमी फाइनल में जगह बनाई। श्रम विभाग की टीम ने इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए 120 रन ही बना सकी जिसमें रायपुर स्मार्ट सिटी के बल्लेबाज श्रवण कुमार ने 105 रन की बेहतरीन पारी खेली जिन्हें आज के मैच में मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।यह मैच कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के जिला नोडल अधिकारी विश्वदीप ने खिलाडिय़ों और नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर में भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। बता दे अंतर विभागीय स्वीप क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफानल 16 अप्रैल,मंगलवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग और रायपुर स्मार्ट सिटी के मध्य खेला जाएगा।