निर्वाचन आयोग द्वारा कांग्रेस नेता चरणदास महंत के खिलाफ कार्रवाई

  • Post By Admin on Apr 06 2024
निर्वाचन आयोग द्वारा कांग्रेस नेता चरणदास महंत के खिलाफ कार्रवाई

रायपुर : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के सिनियर लीडर चरणदास महंत की तरफ से पीएम मोदी को लेकर राजनांदगांव में दिए गए बयान को लेकर निर्वाचन आयोग ने नेता प्रतिपक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया। बता दे कि चरणदास महंत ने 3 अप्रैल को राजनांदगांव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल की नामंकन रैली के दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर पर लाठी मारने वाला सांसद चुनने की अपील की थी। मोदी को लेकर बोले गए भाषण के बाद बीजेपी मुखर हो डॉ. चरणदास महंत और कांग्रेस को घेरने में जुट गई है। इसी बीच चरणदास मंहत ने कहा कि मेरे बयान को तोड़-मरोडकऱ प्रचारित-प्रसारित किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि उन्हें छत्तीसगढ़ की रीति-नीति व संस्कृति का शायद ज्ञान नहीं है, इसलिए उनके सहज व विशुद्ध छत्तीसगढिय़ा वाक्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के खिलाफ हेट स्पीच को लेकर छत्तीसगढ़ में भी भाजपाइयों ने आक्रामक रवैया अपनाया था। पूरी भारतीय जनता पार्टी इसको लेकर आक्रमक हो गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारे। डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा समेत अन्य नेताओं ने भी महंत के बयान की निंदा करते हुए कहा था कि हिम्मत है तो पहले लाठी उन्हें मारे।