अजित पवार के फैसलों पर भुजबल नाराज, बोले मैं खिलौना हूं क्या
- Post By Admin on Dec 18 2024

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में एनसीपी नेता छगन भुजबल की नाराजगी ने हलचल मचा दी है। फडणवीस सरकार में मंत्री पद न मिलने पर भुजबल ने अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। उन्होंने पार्टी में फैसले लेने के तरीके को 'अपमानजनक' बताते हुए अपनी भूमिका और योगदान पर सवाल खड़े किए।
भुजबल ने सीधे तौर पर एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे लेकिन अंतिम फैसला अजित पवार ने लिया। उन्होंने कहा कि पार्टी में फैसले अजित पवार लेते हैं जैसे बीजेपी में देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना में एकनाथ शिंदे।
भुजबल ने आगे कहा कि "मुझे मंत्री न बनाए जाने का कोई दुख नहीं है लेकिन मेरे साथ जो व्यवहार हुआ उससे मैं आहत हूं। क्या मैं पार्टी के लिए सिर्फ एक खिलौना हूं?" उन्होंने अपने बयान 'जहां नहीं चैन, वहां नहीं रहना' पर सफाई देते हुए कहा कि वह बुधवार को एनसीपी कार्यकर्ताओं और अपनी येवला सीट के लोगों से चर्चा के बाद अपना रुख स्पष्ट करेंगे।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्होंने अजित पवार से इस मामले पर कोई बात नहीं की। माराठा आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैंने ओबीसी समुदाय के पक्ष में खड़े होकर माराठा आंदोलन का विरोध किया था। शायद इसी वजह से मुझे कैबिनेट से बाहर किया गया। आखिर में उन्होंने कहा कि देखते हैं, जहां नहीं चैन, वहां नहीं रहना।