गुलाब के फूलों से बनाएं होममेड मॉइश्चराइजर, ठंड में पाएं ग्लोइंग स्किन

  • Post By Admin on Dec 28 2024
गुलाब के फूलों से बनाएं होममेड मॉइश्चराइजर, ठंड में पाएं ग्लोइंग स्किन

ठंड का मौसम आते ही स्किन की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। रूखी और बेजान त्वचा से निजात पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन इनके साइड इफेक्ट्स का खतरा भी रहता है। ऐसे में घर पर गुलाब के ताजे फूलों से बना मॉइश्चराइजर आपकी त्वचा के लिए एक प्राकृतिक और असरदार विकल्प हो सकता है।

गुलाब के फूलों का सही इस्तेमाल

अक्सर गुलाब के फूलों का उपयोग केवल डेकोरेशन या रोज वाटर बनाने तक ही सीमित रहता है। लेकिन इनकी ताजी पंखुड़ियों से मॉइश्चराइजर बनाकर आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक नमी और पिंक ग्लो दे सकते हैं।

मॉइश्चराइजर बनाने के लिए सामग्री

1-2 ताजे गुलाब के फूल

5 मिली पानी

30 ग्राम एलोवेरा जेल

4 मिली बादाम का तेल

बनाने की विधि

1. गुलाब के फूलों की पंखुड़ियों को तोड़कर पानी, एलोवेरा जेल और बादाम के तेल के साथ मिक्सी में पीस लें।

2. इस पेस्ट को एक कांच की शीशी में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।

3. यह मॉइश्चराइजर फ्रिज में एक सप्ताह तक सुरक्षित रहेगा।

कैसे करें इस्तेमाल

रोजाना नहाने से पहले इस मॉइश्चराइजर को चेहरे, गर्दन और हाथों पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर नहा लें। इसके नियमित उपयोग से त्वचा सॉफ्ट, स्मूद और ग्लोइंग नजर आएगी।

प्राकृतिक नुस्खा, असरदार परिणाम

गुलाब के फूलों से बने इस होममेड मॉइश्चराइजर का नियमित उपयोग आपकी त्वचा को ठंड के मौसम में नमी देने के साथ ही एक पिंकिश ग्लो भी प्रदान करेगा। यह न केवल आपकी स्किन के लिए सुरक्षित है, बल्कि इसे बनाना भी बेहद आसान है। तो इस ठंड में बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स छोड़कर अपनाएं यह प्राकृतिक नुस्खा और पाएं खूबसूरत त्वचा।