इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा

  • Post By Admin on Mar 11 2023
इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने दिया इस्तीफा

दिल्ली:  टेक कंपनी इंफोसिस के प्रेसिडेंट मोहित जोशी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. मोहित 22 सालों तक इंफोसिस से जुड़े हुए थे. उन्होंने कंपनी के फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थ केयर और लाइफ साइंसेस बिजनेस सेगमेंट की अहम जिम्मेदारी संभाली है. मोहित जोशी टेक इंफोसिस को छोड़कर टेक महिंद्रा से जुड़ने जा रहे है. मोहित जोशी को टेक महिंद्रा का एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है. मोहित अब अपनी नई जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं. 9 जून 2023 को इंफोसिस बोर्ड में उनका आखिरी दिन होगा.

आपको बता दें कि टेक महिंद्रा की ओर से शेयर बाजार में इसकी जानकारी दी गई है. महिंद्रा ने एक्सचेंज को सूचित किया है कि मोहित जोशी 20 दिसंबर 2023 से टेक महिंद्रा के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के तौर पर शामिल होंगे. उनकी नियुक्ति 5 सालों के लिए की गई है. बता दें कि मोहित जोशी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री हासिल की है. उन्होंने इंफोसिस से पहले ANZ Grindlays और ABN AMRO जैसे कारपोरेट और इन्वेस्टमेंट बैंक के साथ काम किया है. मोहित जोशी ने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से बैचलर की डिग्री हासिल की है.