कपड़ों से नहीं निकल रहा होली का रंग, तो इन ट्रिक्स की मदद से मिनटों में होगा ये साफ

  • Post By Admin on Mar 27 2024
कपड़ों से नहीं निकल रहा होली का रंग, तो इन ट्रिक्स की मदद से मिनटों में होगा ये साफ

होली खेलना हर किसी को पसंद होता है. कई लोग पक्के रंग से होली खेलते हैं, तो कई गुलाल से, ऐसे मैं कपड़ों पर रंग लगना स्वाभाविक है. इसे साफ करने के लिए महिलाएं नए-नए डिटर्जेंट का इस्तेमाल करती है. लेकिन फिर भी कपड़ों से रंग नहीं निकलता है. आप भी अपने कपड़ों पर लगे रंग को आसानी से निकालना चाहते हैं, आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताएंगे. करें ये उपाय होली की खुशियों में कपड़ों के रंग को साफ करना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ टिप्स को अपनाकर आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं. सबसे पहले आपको शैंपू वाले पानी में रंग लगे कपड़ों को भिगोना है फिर उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिला लें इसे हल्के हाथों से मसाज कर धो लें.इसके अलावा आप गंदे कपड़ों पर व्हाइट वाइनेगर स्प्रे करें और उसे 10 से 15 मिनट के लिए रख दें. एक टप में पानी लें, उसमें थोड़ा बेकिंग सोडा और विनेगर मिला लें, जिसके बाद गंदे कपड़े को 30 से 40 मिनट तक इस पानी में भिगोकर रखें फिर धो लें.कपड़े को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें इसके बाद इस पर आयरन करें. इससे दाग धब्बे मिटने लगेंगे.इन सब के अलावा आप लेमन क्लीनर और वाशिंग सोडा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ऐसे करें बचाव कोशिश करें होली खेलते वक्त आप पुराने या किसी बेकार कपड़ों का इस्तेमाल करें. इसके अलावा कपड़े पर रंग लगने के तुरंत बाद ही इसे धो लें. रंग वाले कपड़ों को बाकी कपड़ों के साथ भूलकर भी ना धोए. ध्यान रहे रंगों को साफ करने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें इससे कपड़े खराब होते हैं. 1 लीटर पानी में एक कप सिरका मिला लें, फिर कपड़े को 30 मिनट तक इसमें भिगोकर रखें जिसके बाद इसको धो लें, ऐसा करने से भी कपड़ों पर लगे गंदे दाग साफ होते हैं. कपड़ों से रंग निकालते वक्त सावधानी रखें, नहीं तो कपड़ों को नुकसान पहुंच सकता है. इन उपायों को करने के बाद भी कपड़े पूरी तरह साफ ना हो, तो आप किसी धोबी या प्रोफेशनल को जा कर दिखाएं.