Asus ने किया ROG Phone 7 और ROG Phone 7 ultimate लॉन्च

  • Post By Admin on Apr 14 2023
Asus ने किया ROG Phone 7 और ROG Phone 7 ultimate लॉन्च

दिल्ली: Asus ने इंडिया में दो नए स्मार्टफोन Asus ROG phone 7 और Asus ROG phone 7 ultimate लांच किए हैं. कंपनी ने ROG Phone 7 को गेमिंग के हिसाब से ही डिजाइन किया है. इस सीरीज ने इसके चलते कूलिंग सॉल्यूशन दिया है. जो शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देता है. बता दें कि Asus ROG Phone में 12GB RAM और 256GB की स्टोरेज दी है. वही Asus ROG Phone 7 ultimate में 16GB RAM और 512GB की स्टोरेज दी गई है. यह दोनों ही फोन सेल के लिए मई में उपलब्ध होंगे. Asus ROG phone 7 की प्राइस 74,999 है और Asus ROG phone 7 ultimate की प्राइस 99,999 है.

Asus ROG phone 7 और ROG phone 7 ultimate phone में ड्यूल नैनो सिम दिया गया है. यह phone एंड्रॉयड 13OS बेस्ट ROG UI और Zen UI इंटरफेस पर रन करते हैं. इन दोनों होने में 165HZ का रिफ्रेश रेट और 720HZ का टच सैम्पलिंग रेट मिलता है. Asus ROG phone 7 सीरीज में Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दिया है. जो 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS4.0 इंटरनेट स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इन दोनों फोन में 6.78 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी है. जिसमें 2448*1080 पिक्सल का रेजोलुशन और एमोलेड डिस्प्ले मिलती है. इस सीरीज के रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. जिसमें 50- MP सोनी IMX766 सेंसर 13MP अल्ट्रा- वाइड लेंस और 8MP मैक्रो लेंस दिया है.