गिरती टीआरपी के बीच अनुपमा में होगी दो नए किरदारों की एंट्री, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

  • Post By Admin on Jan 07 2025
गिरती टीआरपी के बीच अनुपमा में होगी दो नए किरदारों की एंट्री, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट

मुंबई : टीवी का लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ दर्शकों के बीच अपनी मजबूत पकड़ बनाने के लिए हमेशा नए ट्विस्ट और दिलचस्प कहानियां लेकर आता है। हालांकि, हाल के दिनों में शो की टीआरपी में गिरावट देखी गई है। इसे ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने कहानी में नए मोड़ जोड़ने और शो को फिर से ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए बड़े बदलाव किए हैं।

राही और प्रेम के रिश्ते पर खुलासा

आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को राही और प्रेम के बीच की लव स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दोनों अपने प्यार का इजहार पूरे परिवार के सामने करेंगे, जिससे कहानी में नए ड्रामे की शुरुआत होगी। राही और प्रेम की जोड़ी ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है और अब उनकी प्रेम कहानी में परिवार की एंट्री इसे और दिलचस्प बनाएगी।

कोठारी परिवार की एंट्री

शो में प्रेम के परिवार की एंट्री होने वाली है जिससे कहानी को नया ट्विस्ट मिलेगा। अभी तक दर्शकों ने सिर्फ प्रेम की बहन प्रार्थना को देखा है, लेकिन अब उनके माता-पिता की एंट्री के साथ शो में नए रिश्ते और टकराव देखने को मिलेंगे।

दो नए कलाकारों की होगी एंट्री

गॉसिप टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में प्रेम के माता-पिता का किरदार निभाने के लिए झलक देसाई और राहील आजम को चुना गया है।

प्रेम की मां के किरदार में नजर आने वाली झलक देसाई को ‘मुंह बोली शादी’, ‘साजन घर जाना है’, ‘लाडो 2’ और ‘राधाकृष्ण’ जैसे शोज में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। वहीं, प्रेम के पिता की भूमिका में राहील आजम नजर आएंगे। राहील को ‘हातिम’, ‘सीआईडी’, ‘तू आशिकी’, ‘मैडम सर’ और ‘अचानक 37 साल बाद’ जैसे शोज में उनके दमदार प्रदर्शन के लिए सराहा गया है।

कहानी में नया मोड़

प्रेम के माता-पिता की एंट्री के साथ शो में पारिवारिक ड्रामा और भावनात्मक उथल-पुथल बढ़ने की संभावना है। कोठारी परिवार के आने से राही और प्रेम के रिश्ते में नई चुनौतियां खड़ी होंगी। दर्शकों को यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोठारी परिवार इस रिश्ते को स्वीकार करेगा या इसके खिलाफ खड़ा होगा।