सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हुए सेलेक्ट, जानिए कौन हैं 5 लकी चेहरें

  • Post By Admin on Feb 28 2025
सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हुए सेलेक्ट, जानिए कौन हैं 5 लकी चेहरें

मुंबई : टीवी के सबसे पॉपुलर और धमाकेदार कुकिंग शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ ने अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का ऐलान कर दिया है, जो अब शो के फिनाले तक पहुंचने के लिए जद्दोजहद करेंगे। इस शो में कई टीवी स्टार्स ने अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाए हैं और शो के जजेस फराह खान, विकास खन्ना, और रणवीर बरार के दिल जीतने में सफल हुए हैं। इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स को बाहर किया गया, जिनमें से हाल ही में दीपिका कक्कड़ और उषा नाडकरणी को भी शो से एलिमिनेट किया गया था।

अब शो के अंतिम पड़ाव तक पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है। इस लिस्ट में राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू शामिल हैं। इन पांचों के बीच अब फिनाले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी और दर्शकों को रोमांचक मुकाबले का अनुभव होगा।

अर्चना गौतम का अचानक शो से बाहर होना

हाल ही में अर्चना गौतम की बाहर होने की खबर ने सभी को चौंका दिया है। शो के शुरुआती दौर में अर्चना को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन फिनाले से पहले उनका बाहर होना उनके फैंस के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है।

अब टॉप 5 के बीच होगी कांटे की टक्कर

अब राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू के बीच जीत के लिए कड़ी टक्कर होगी। शो के जजेस के लिए यह फैसला करना काफी मुश्किल होगा कि इनमें से कौन विजेता बनेगा। फिलहाल, सभी के लिए यह आखिरी राउंड काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिरकार इस कुकिंग शो की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी, क्योंकि टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में हर एक अपनी कुकिंग स्किल्स और हुनर से बाजी मारने के लिए तैयार है।