समय खराब है लेकिन याद रखना दोस्तों मैं समय हूं : समय रैना
- Post By Admin on Feb 20 2025

मुंबई : कॉमेडियन समय रैना इन दिनों अपने शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक विवादित एपिसोड को लेकर सुर्खियों में हैं। इस विवाद के बाद, समय ने कनाडा के एडमोंटन में एक लाइव शो किया, जहां उन्होंने न केवल अपनी कठिनाइयों के बारे में बात की, बल्कि इस विवाद में शामिल कई अन्य पहलुओं पर भी टिप्पणी की।
समय रैना का कनाडा में लाइव शो और विवाद पर बयान
समय रैना ने मायर होरोविट्ज थिएटर में अपने शो के दौरान अपने विवाद के बारे में बात करते हुए कहा, “समय खराब है, लेकिन याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।” उनका यह बयान काफी प्रभावशाली था और दर्शकों ने इसका जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि समय का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ उस समय विवादों में आ गया था, जब मेहमान बने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक कंटेस्टेंट के पैरेंट्स को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें की थी।
रणवीर अल्लाहबादिया पर इशारों-इशारों में साधा निशाना
समय रैना ने इस शो के दौरान अपने कॉमेडी सेट के बीच रणवीर अल्लाहबादिया का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “इस शो में बहुत से मौके आएंगे, जब आपको लगेगा कि मैं फनी हो सकता हूं, लेकिन उस समय बीयरबाइसेप्स को याद रखना।” दरअसल, रणवीर अल्लाहबादिया को उनके सोशल मीडिया नाम ‘बीयरबाइसेप्स’ के लिए जाना जाता है। जैसे ही समय ने यह टिप्पणी की, दर्शकों के बीच हंसी का माहौल बन गया और तालियां गूंजने लगीं।
समय रैना इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी हंसी-ठिठोली से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने अंत में कहा, “शायद समय खराब चल रहा है मेरा, पर याद रखना दोस्तों, मैं समय हूं।”
अपूर्वा मखीजा ने किया ब्लॉक
वहीं, विवाद के बीच अपूर्वा मखीजा ने भी सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प कदम उठाया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लगभग 1500 अकाउंट्स को अनफॉलो कर दिया है, जिन्हें वह पहले फॉलो करती थीं। इस बदलाव के बाद अब वह किसी को भी फॉलो नहीं कर रही हैं। यह कदम विवाद के बाद उनके दोस्ती और रिश्तों पर सवाल उठाता है। खासकर, उन्होंने अपने करीबी दोस्तों और क्रिएटर्स Rida Tharana और Sufi Motiwala को भी अनफॉलो कर दिया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि विवाद का असर उनकी दोस्ती पर भी पड़ा है।
समय रैना का मुश्किल दौर और फैंस का समर्थन
समय रैना भले ही इन दिनों विवादों से घिरे हुए हों, लेकिन उनके फैंस का कहना है कि उन्होंने अपने शो में दो घंटे तक बिना किसी रुकावट के दर्शकों को हंसाया और अंत में उन्हें इस कठिन समय से उबरने का हौसला दिया। उनके इस आत्मविश्वास को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की जा रही है।