टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं की भूमिका में आया सकारात्मक बदलाव, नायरा बनर्जी ने की सराहना

  • Post By Admin on Jul 30 2025
टीवी इंडस्ट्री में महिलाओं की भूमिका में आया सकारात्मक बदलाव, नायरा बनर्जी ने की सराहना

मुंबई : टेलीविजन अभिनेत्री नायरा बनर्जी का मानना है कि छोटे पर्दे पर महिलाओं की स्थिति में आया बदलाव न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज में व्याप्त जेंडर भेदभाव को तोड़ने की दिशा में एक अहम कदम भी है। ‘दिव्या दृष्टि’ फेम नायरा ने कहा कि आज टीवी शोज में महिलाएं केवल सहायक किरदार नहीं रहीं, बल्कि कहानियों की धुरी बन चुकी हैं।

उन्होंने कहा, “पहले जहां महिलाएं पर्दे पर केवल सजावटी भूमिका तक सीमित थीं, अब वही महिलाएं मुख्य कहानी का चेहरा बन गई हैं। हालांकि, यह भी जरूरी है कि पुरुष किरदारों को भी उतना ही सम्मान और महत्व मिले। परिवार और समाज दोनों की भावनाओं से बनते हैं।”

‘मैं तेरी हूं’ गाने से जुड़ी यादें
अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मैं तेरी हूं’ को लेकर भी नायरा काफी उत्साहित नजर आईं। इस गाने को गायक अहान ने लिखा और गाया है। नायरा ने बताया कि, “छह महीने पहले जब मैंने यह गाना पहली बार सुना, तो इसकी भावनाओं से बहुत जुड़ाव महसूस हुआ। लेकिन तब शूटिंग नहीं कर पाई। अब जब यह मौका दोबारा आया, तो मैंने तुरंत हामी भर दी।”

सच्चे प्यार और आत्म-प्रेम की बात
प्यार और रिश्तों पर अपनी राय साझा करते हुए नायरा ने कहा, “आज के दौर में जहां रिश्ते भावनात्मक रूप से जटिल होते जा रहे हैं, आत्म-प्रेम सबसे ज्यादा जरूरी है। शारीरिक और मानसिक संतुलन बनाए रखना ही सच्चे रिश्तों की नींव है।” उन्होंने भरोसा जताया कि आज भी ऐसा सच्चा प्यार मौजूद है जो दोस्ती और साझेदारी से भरा हो।

खतरों से लेकर कैमरे तक का सफर
नायरा बनर्जी ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ और ‘बिग बॉस 18’ जैसी रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा ले चुकी हैं। एक्टिंग, रोमांस और रियलिटी के इस मिश्रण ने उन्हें टेलीविजन इंडस्ट्री में एक मजबूत और विविधतापूर्ण पहचान दी है।

नायरा का स्पष्ट संदेश यही है — महिला सशक्तिकरण तब ही सार्थक है जब पुरुषों और महिलाओं दोनों की भावनाओं को समान महत्व दिया जाए। टीवी की दुनिया इस बदलाव की मिसाल बन रही है।