सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

  • Post By Admin on Jan 17 2025
सैफ अली खान पर हमला करने वाला संदिग्ध गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

मुंबई : मुंबई के बांद्रा पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में 33 घंटे के भीतर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात सैफ के घर में चोरी के इरादे से घुसे हमलावर ने अभिनेता पर 6 बार चाकू से वार किया था। संदिग्ध को फिलहाल बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए रखा गया है।

पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध को सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर पकड़ा गया। जिस शख्स को हिरासत में लिया गया है उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है जैसा सैफ के अपार्टमेंट की सीसीटीवी में देखा गया था। हालांकि, पुलिस ने पुष्टि नहीं की है कि यही व्यक्ति हमले का असली दोषी है।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्षित ने बताया कि संदिग्ध पर पहले भी घर में घुसने और चोरी के आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा, पुलिस ने तीन अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है।

सैफ अली खान के छोटे बेटे जेह की नैनी एलियामा फिलिप ने हमले की पूरी घटना पुलिस को बताई। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक अजनबी को बाथरूम से बाहर आते देखा। वह व्यक्ति छोटे जेह के बिस्तर के पास जा रहा था। एलियामा ने उससे सवाल किया तो उसने चुप रहने की धमकी दी।

एलियामा के अनुसार, संदिग्ध ने पैसों की मांग की और कहा कि उसे एक करोड़ रुपये चाहिए। जब उन्होंने विरोध किया तो उसने हेक्सा ब्लेड से उन पर हमला किया, जिससे उनकी कलाई और उंगली पर चोटें आईं। उनकी चीख सुनकर सैफ अली खान जाग गए और कमरे में पहुंचे।

सैफ ने जब संदिग्ध को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी हेक्सा ब्लेड से वार किया। सैफ के गर्दन, कंधे, पीठ और कलाई पर गंभीर चोटें आईं। इसके बाद संदिग्ध मौके से फरार हो गया।

नैनी ने संदिग्ध का हुलिया बताते हुए कहा कि उसकी उम्र 35-40 साल के बीच है, रंग सांवला है और शरीर पतला है। उसने गहरे रंग की पैंट और शर्ट पहन रखी थी और सिर पर कैप थी। सीसीटीवी फुटेज में भी ऐसा ही व्यक्ति फायर सेफ्टी एग्जिट की सीढ़ियों से उतरता हुआ दिखा।

पुलिस इस मामले को चोरी और हमले की दृष्टि से देख रही है। संदिग्ध से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह सैफ के घर में कैसे घुसा और क्या यह हमला पहले से योजनाबद्ध था ।