शार्क टैंक इंडिया के पांचवें सीजन का आगाज, 6 नए जजों की एंट्री से मचेगा बवाल
- Post By Admin on Jan 02 2026
मुंबई : छोटे पर्दे का मशहूर स्टार्टअप्स शो 'शार्क टैंक इंडिया' पांचवें सीजन के साथ फिर से सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहा है। शो के नए प्रोमो सामने आने के बाद फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है, जिसमें नए उद्यमियों को अपने बिजनेस आइडियाज जजों के सामने पेश करते हुए देखा जा रहा है।
पहले सीजन (2021) में 700 से ज्यादा डील्स लॉक हुई थीं, और अब सीजन 5 में नए जज और नए आइडियाज शो में रोमांच बढ़ाने वाले हैं। इस बार शो में छह नए जज शामिल हुए हैं – शैली मेहरोत्रा (सीईओ, फिक्सडर्मा इंडिया), हार्दिक कोठिया (रेज़ॉन सोलर), मोहित यादव (मिनिमलिस्ट), वरुण अलघ (होनासा कंज्यूमर), कनिका टेकरीवाल (जेटसेटगो एविएशन) और प्रथम मित्तल (मास्टर्स यूनियन और टेट्रा)।
पुराने जजों में विराज बहल, कुणाल बहल, अमित जैन, रितेश अग्रवाल, पीयूष बंसल, नमिता थापर, अमन गुप्ता, विनिता सिंह और अनुपम मित्तल भी दिखेंगे। प्रोमो में अनुपम मित्तल की तीखी प्रतिक्रिया और विनिता सिंह की प्रभावित प्रतिक्रिया दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं।
सोनी टीवी और सोनी लिव पर 5 जनवरी से प्रसारित होने वाले इस सीजन में स्टार्टअप्स अपने आइडियाज के जरिए जजों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे। इस बार शो की थीम 'जोड़ीदार के साथ' है, जिसका मतलब है कि उद्यमियों को अपने आइडियाज और प्रस्तुतियों में टीम वर्क दिखाना होगा।
शो के निर्माता का लक्ष्य इस बार देश के देसी खाने और नवाचारों को दुनिया के सामने पेश करना भी है, जिससे स्टार्टअप्स की रचनात्मकता और प्रभाव को नई पहचान मिले।