सलमान ने बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार में करण वीर मेहरा को लगाई फटकार
- Post By Admin on Jan 11 2025

मुंबई : बिग बॉस 18 का घर इन दिनों बवाल और विवादों का केंद्र बना हुआ है। हर हफ्ते नए ड्रामे और इविक्शन के चलते शो का रोमांच बढ़ता जा रहा है। हाल ही में श्रुतिका अर्जुन को शो से बाहर किया गया और अब चाहत पांडे के भी घर से बेघर होने की खबरें सामने आ रही हैं। इस बीच, सलमान खान का गुस्सा इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में जमकर देखने को मिलेगा।
शो के नए प्रोमो में सलमान खान, करण वीर मेहरा पर जमकर नाराजगी जाहिर करते नजर आए। सलमान ने करण पर सवाल उठाते हुए कहा, "आप चुम दरांग के लिए खेलकर ट्रॉफी कैसे जीत सकते हैं?" इस पर करण ने कहा, ' मैं कॉन्फिडेंट हूं कि मैं टॉप 5 में हूं। और मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं कि चुम भी टॉप 5 में है।' करण के इस जवाब से सलमान और भड़क गए और बोले, "अगर आप इतने श्योर थे, तो शिल्पा के लिए खेल लेते। सीधे-सीधे चलो न यार। अगर आप इतने महान हैं तो ये शो आपके लिए बहुत छोटा है। इस घर में आपको होना ही नहीं चाहिए। मैं आपकी इच्छा पूरी कर सकता हूं। बाहर आ जाओ।" सलमान के इस तीखे रुख से साफ है कि करण वीर मेहरा की हरकतों ने उन्हें काफी नाराज कर दिया है। प्रोमो के वायरल होने के बाद दर्शकों में इस एपिसोड को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।
बीते दिनों श्रुतिका अर्जुन को घर से बाहर कर दिया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि चाहत पांडे भी शो से बाहर हो सकती हैं।
बिग बॉस 18 में अब तक कई कंटेस्टेंट्स को घर से बेघर किया जा चुका है। इनमें तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री, एलिस कौशिक, एडिन रोज, अरफीन खान, शहजादा धामी, मुस्कान बमाने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी के नाम शामिल हैं। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते को एक जरूरी केस की वजह से शो छोड़ना पड़ा था, लेकिन उनके शो में वापसी की संभावना जताई जा रही है।