सलमान खान के पिता सलीम खान को मिली धमकी, महिला ने दिया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का हवाला
- Post By Admin on Sep 19 2024
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बाद अब उनके पिता सलीम खान को भी धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा घटनाक्रम में एक महिला ने जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सलीम खान को धमकाया है। यह धमकी तब दी गई जब सलीम खान सुबह की सैर पर निकले हुए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बांद्रा वेस्ट के बैंडस्टैंड इलाके में बुधवार सुबह लगभग 8 बजकर 45 मिनट के आसपास हुई थी। जब सलीम खान एक बेंच पर आराम कर रहे थे, तभी एक स्कूटर पर सवार बुर्का पहनी महिला और एक पुरुष उनके पास रुके। महिला ने सलीम खान को धमकी भरे लहजे में कहा, "सही से रहो वरना लॉरेंस को बता दूं क्या?" इस घटना से सलीम खान बेहद घबरा गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सलीम खान ने स्कूटर के नंबर का आधा हिस्सा याद कर लिया था, जिसके आधार पर बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इस धमकी को लेकर एक गिरफ्तारी की खबर भी सामने आई है, हालांकि धमकी देने वाली महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
यह पहली बार नहीं है जब खान परिवार को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा है। इससे पहले, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। बिश्नोई ने सलमान खान को कथित रूप से अपने समुदाय के लिए अपमानजनक बयान देने के कारण निशाना बनाने की बात कही थी।
गौरतलब है कि अप्रैल में भी सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को आरोपी बनाया था, जिनमें से 6 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। हालांकि, मई महीने में गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली थी। मुंबई पुलिस ने फायरिंग की इस घटना के दो दिनों के भीतर सभी आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया था। सलमान खान ने भी इस मामले में पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया था।
फिलहाल, इस मामले लेकर खान परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।