सलमान खान की बालकनी भी हुई बुलेटप्रूफ, फैंस की झलक पाने की उम्मीद टूटी
- Post By Admin on Jan 07 2025

मुंबई : बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया गया है। बांद्रा स्थित उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी को अब बुलेटप्रूफ ग्लास से कवर कर दिया गया है। यह कदम गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके गिरोह से मिली धमकियों के बाद उठाया गया है। इस बदलाव के चलते अब सलमान खान को उनकी बालकनी से देख पाना फैंस के लिए लगभग नामुमकिन हो गया है।
सलमान खान की बालकनी उनके प्रशंसकों के लिए एक खास जगह रही है। ईद, जन्मदिन और अन्य खास मौकों पर सलमान इसी बालकनी से अपने फैंस का अभिवादन करते थे। हर साल उनके घर के बाहर सैकड़ों की संख्या में प्रशंसक इकट्ठा होते थे ताकि उन्हें एक झलक मिल सके। लेकिन अब बुलेटप्रूफ ग्लास लगाए जाने के बाद यह परंपरा टूटने की आशंका है।
हाल ही में सलमान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने इस खतरे को और बढ़ा दिया। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया था कि यह सलमान खान से उनकी करीबी के कारण किया गया।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें भी कहा है कि गैंग के निशाने पर सलमान खान भी थे। लेकिन उनकी सुरक्षा कड़ी होने के चलते गैंग कभी टारगेट नहीं कर सका। पुलिस की मानें तो सलमान खान को मेसेज देने के लिए ही बाबा सिद्दीकी का कत्ल कर दिया गया। बता दें कि बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने मीडिया से कहा था कि मेरे पिता की हत्या से सलमान खान भी बहुत दुखी हुए और वह कई रातों तक ढंग से सो भी नहीं पाए।