सलमान खान ने की 15 साल के जोनस कोनर की तारीफ, जानिए कौन है यह युवा सिंगर

  • Post By Admin on Sep 14 2025
सलमान खान ने की 15 साल के जोनस कोनर की तारीफ, जानिए कौन है यह युवा सिंगर

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए 15 साल के टीनएज सिंगर जोनस कोनर की खूब सराहना की है। सलमान ने उनके गानों में दर्द और भावनाओं को खूबसूरती से बयां करने की तारीफ की और फैंस से ऐसे युवा टैलेंट का समर्थन करने की अपील भी की।

सलमान ने अपने एक्स हैंडल पर जोनस की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैंने कभी किसी 15 साल के बच्चे को अपने दर्द को इतनी खूबसूरती से बयां करते नहीं देखा। भगवान तुम्हारा भला करे, जोनस कोनर। बार-बार सुन रहा हूं, 'फादर इन ए बाइबल', 'पीस विथ पेन', 'ओह अप्पालाचिया।'"

सलमान ने अपने फॉलोअर्स से भी आग्रह किया कि ऐसे युवा कलाकारों का समर्थन किया जाए और उनका शोषण न किया जाए। उन्होंने कहा, "ये गाने अंग्रेजी में हैं, लेकिन हमारे यहां भी ऐसे ही टैलेंटेड बच्चे हैं। उन्हें प्रोत्साहित करो।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान जल्द ही अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 2020 में भारत-चीन सीमा पर हुई झड़प पर आधारित है, जिसमें 20 भारतीय सिपाही शहीद हुए थे। फिल्म की शूटिंग लद्दाख में चल रही है और सलमान ने सेना के जवान का किरदार निभाने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है।