सैफ अली खान को मिला 35 लाख का मेडिक्लेम
- Post By Admin on Jan 21 2025

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और इस दौरान उनके हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। एक मुंबई के डॉक्टर ने इस क्लेम की रकम को लेकर बीमा कंपनी पर सवाल उठाया है और कहा है कि जिस रकम को सैफ को अप्रूव किया गया है, वह आम पॉलिसी होल्डर्स के लिए बेहद दुर्लभ है।
डॉ. प्रशांत मिश्रा ने उठाए सवाल
कार्डियक सर्जन डॉ. प्रशांत मिश्रा ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि सैफ अली खान को मिले हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम की रकम सामान्य लोगों को नहीं मिल सकती। डॉ. मिश्रा के अनुसार, मिडिल क्लास पॉलिसी होल्डर्स को 5 लाख रुपये से ज्यादा का क्लेम प्राप्त करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि 5 स्टार अस्पताल अत्यधिक फीस वसूल रहे हैं और बीमा कंपनियां उन्हें अप्रूव कर रही हैं। जिसका असर प्रीमियम की कीमतों पर पड़ता है और मिडिल क्लास को इससे भारी दिक्कत हो रही है।
कंपनी का स्टेटमेंट और सैफ का इलाज
सैफ अली खान को हाल ही में अपने घर में हुए हमले के बाद गंभीर चोटें आईं थीं। 16 जनवरी को हुए इस हमले में उनके शरीर के छह हिस्सों पर चोटें आई थीं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। सैफ ने इलाज के लिए बीमा कंपनी से 35.95 लाख रुपये का क्लेम मांगा, जिसे इंश्योरेंस कंपनी ने मंजूर कर लिया था। प्रारंभिक इलाज के लिए 25 लाख रुपये की राशि अप्रूव की गई थी और बाद में अस्पताल के फाइनल बिल के आधार पर पूर्ण राशि का भुगतान किया गया।
प्रीमियम बढ़ने और आम लोगों पर असर
इस मामले पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अपनी नाराज़गी जताई। एक यूज़र ने आरोप लगाया कि उनकी हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम के लिए कंपनी ने पूरे पैसे नहीं अप्रूव किए। जबकि एक और यूज़र ने हेल्थ सेक्टर में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को इस क्षेत्र में अधिक निवेश करने से रोका जाना चाहिए।
Niva Bupa का स्पष्टीकरण
सैफ अली खान के पास Niva Bupa Health Insurance पॉलिसी है और कंपनी ने खुद माना कि एक्टर की ओर से कैशलेस ट्रीटमेंट का अनुरोध किया गया था, जिसे कंपनी ने अप्रूव किया था। फाइनल बिल प्राप्त होने के बाद कंपनी ने पॉलिसी के नियमों के अनुसार पूरा अमाउंट सेटल करने का वादा किया था।