हॉलीवुड के सुपरस्टार संग धूम मचाएंगे रणदीप हुड्डा, फिल्म मैचबॉक्स में साथ दिखेगी ये जोड़ी

  • Post By Admin on Jan 24 2025
हॉलीवुड के सुपरस्टार संग धूम मचाएंगे रणदीप हुड्डा, फिल्म मैचबॉक्स में साथ दिखेगी ये जोड़ी

मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा एक्शन और थ्रिलर की दुनिया में एक नया धमाका करने के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही हॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन सीना के साथ फिल्म ‘मैचबॉक्स’ में नजर आएंगे। यह फिल्म एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण होने वाली है और इसके प्रोडक्शन की शुरुआत बुडापेस्ट में हो चुकी है। रणदीप और जॉन की जोड़ी को लेकर फैंस में खासी उत्सुकता है।

‘मैचबॉक्स’ फिल्म की कहानी और निर्देशन

फिल्म ‘मैचबॉक्स’ एक वैश्विक आपदा से निपटने के लिए एक साथ आने वाले बचपन के दोस्तों की कहानी है। यह फिल्म मेटल की मशहूर ‘मैचबॉक्स’ टॉय व्हीकल्स पर आधारित है, जिसकी शुरुआत 1953 में हुई थी। फिल्म में रणदीप हुड्डा और जॉन सीना के अलावा हॉलीवुड सितारे टेयोना पैरिस, जेसिका बील और सैम रिचर्डसन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे।

फिल्म का निर्देशन सैम हार्ग्रेव कर रहे हैं। जिनकी पिछली हिट फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ रही है। यह रणदीप का हार्ग्रेव के साथ दूसरा सहयोग है और दोनों के पहले सहयोग को दर्शकों ने काफी सराहा था। ‘मैचबॉक्स’ को लेकर रणदीप ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा, “सैम के साथ फिर से काम करना शानदार अनुभव है। ‘एक्सट्रैक्शन’ के दौरान हम दोनों ने बहुत अच्छा समय बिताया और अब ‘मैचबॉक्स’ के सेट पर वापस लौटना बहुत रोमांचक है। सैम एक्शन और स्टोरीटेलिंग के मास्टर हैं और बुडापेस्ट में टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव है।”

फिल्म में एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन संयोजन

‘मैचबॉक्स’ का निर्माण स्काईडांस के डेविड एलिसन और डाना गोल्डबर्ग के साथ-साथ मैटल फिल्म्स के डॉन ग्रेंजर और रॉबी ब्रेनर द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन्स के साथ-साथ मजबूत इमोशनल ड्रामा भी होगा, जिसमें दोस्ती, रिश्ते और बंधन को फिर से परिभाषित किया जाएगा।

रणदीप के आगामी प्रोजेक्ट्स

रणदीप हुड्डा के पास इस समय कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का निर्देशन और अभिनय किया है। इसके अलावा, वह सनी देओल के साथ फिल्म ‘जाट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन कोपीचंद मालिनेनी कर रहे हैं। रणदीप विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘अर्जुन उस्तारा’ का भी हिस्सा हैं, जो उनके फैंस के लिए एक और बड़ी उम्मीद हो सकती है।