रितिक और सुजैन के तलाक पर बोले राकेश रौशन, सुजैन आज भी परिवार का हिस्सा
- Post By Admin on Jan 30 2025

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान की जोड़ी एक समय इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक थी। दोनों ने 14 साल तक शादीशुदा जीवन बिताने के बाद 2014 में तलाक ले लिया। जब उन्होंने अलग होने की घोषणा की तो उनके फैंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था। हालांकि, उनकी तलाक की असली वजह को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाती रहीं।
अब, रितिक के पिता और मशहूर फिल्ममेकर राकेश रोशन ने पहली बार इस विषय पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि रितिक और सुजैन के बीच गलतफहमी हो गई थी। लेकिन वे आज भी एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके लिए सुजैन आज भी परिवार का हिस्सा हैं।
राकेश रोशन ने हाल ही में Yuvaa से बातचीत के दौरान कहा, "जो होना था, वो हो चुका। मेरे लिए सुजैन आज भी वही है। उन दोनों को प्यार हुआ, उन्हीं दोनों के बीच गलतफहमी हुई और उन्हें ही सुलझानी थी। हमारे लिए तो वह हमारे घर आई थी और आज भी हमारे परिवार का सदस्य है।"
उनके इस बयान से साफ है कि तलाक के बावजूद, सुजैन खान को वे अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और दोनों परिवारों के बीच अब भी सौहार्दपूर्ण रिश्ता बना हुआ है।
तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं रितिक और सुजैन
हालांकि, तलाक के बाद अक्सर रिश्ते खत्म हो जाते हैं, लेकिन रितिक और सुजैन का रिश्ता एक अलग मिसाल पेश करता है। दोनों न सिर्फ एक-दूसरे के अच्छे दोस्त बने हुए हैं, बल्कि अपने बच्चों ह्रदान और हृहान की को-पेरेंटिंग भी शानदार तरीके से कर रहे हैं। दोनों अक्सर अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर जाते हैं। कई मौकों पर वे साथ में फैमिली आउटिंग और डिनर पर नजर आते हैं। यहां तक कि रितिक और सुजैन अपने नए पार्टनर्स के साथ भी सोशल गेदरिंग और पार्टियों में शामिल होते हैं।
अब अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं दोनों
तलाक के बाद रितिक रोशन अब एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। जबकि सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ खुश हैं।