सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस की 35 टीमें तलाश में जुटीं, संदिग्ध बांद्रा स्टेशन के पास देखा गया

  • Post By Admin on Jan 17 2025
सैफ अली खान पर हमले के बाद पुलिस की 35 टीमें तलाश में जुटीं, संदिग्ध बांद्रा स्टेशन के पास देखा गया

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को 30 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन पुलिस अब तक हमलावर को पकड़ने में नाकाम रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, संदिग्ध को घटना के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास देखा गया है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है, जिसमें 35 टीमें शामिल हैं। इनमें 15 टीमें क्राइम ब्रांच और 20 टीमें मुंबई लोकल पुलिस की हैं। इसके अलावा फोरेंसिक विशेषज्ञ और स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है।

हमलावर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश

सैफ अली खान के घर 'सत्गुरु शरण अपार्टमेंट' में हमले के बाद संदिग्ध को सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। फुटेज के मुताबिक, आरोपी ने घटना के बाद कपड़े बदले और स्टेशन की ओर भाग गया। उसने कॉलर वाली ब्राउन टी-शर्ट, लाल गमछा और पीठ पर बैग टांग रखा था।

पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और संदिग्ध की पहचान के लिए मोबाइल नेटवर्क डेटा का भी सहारा लिया है। घटना के समय इलाके में सक्रिय मोबाइल फोन की लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।

फोरेंसिक और स्निफर डॉग्स की मदद

सैफ के घर से फोरेंसिक टीम ने कई सबूत जुटाए हैं। स्निफर डॉग्स की मदद से संदिग्ध को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने घटना के बाद अपने कपड़े बदले और भीड़भाड़ वाले इलाके में छिप गया।

मेड का बयान और पुलिस की थ्योरी

घटना के समय घर में सैफ, उनकी पत्नी करीना कपूर, बेटे तैमूर और जेह और पांच हाउस हेल्प मौजूद थे। जेह की नैनी इलियमा फिलिप ने पुलिस को बताया कि हमलावर ने उनसे सीधे 1 करोड़ रुपये की मांग की। उसने धमकी दी कि अगर कोई आवाज उठाई तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

जब नैनी ने शोर मचाया तो सैफ और करीना कमरे से बाहर आए। इसी दौरान आरोपी ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस की प्राथमिक जांच के मुताबिक, आरोपी का इरादा चोरी का था लेकिन घटनास्थल पर हालात ने उसे हमले के लिए उकसाया।

पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

मुंबई पुलिस ने 35 टीमों को आरोपी की तलाश में लगाया है। इसके अलावा मुखबिरों के जरिए भी जानकारी जुटाई जा रही है। क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की टीमें बांद्रा और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।