युजवेंद्र चहल से तलाक नहीं, टैलेंट की वजह से मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर : धनश्री

  • Post By Admin on Sep 09 2025
युजवेंद्र चहल से तलाक नहीं, टैलेंट की वजह से मिल रहे हैं फिल्मों के ऑफर : धनश्री

मुंबई : कोरियोग्राफर और अभिनेत्री धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं। इसके अलावा उन्हें कई फिल्मों के ऑफर भी मिल रहे हैं। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि इन ऑफर्स की वजह उनके और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के तलाक की सुर्खियां हैं।

धनश्री ने स्पष्ट किया है कि फिल्मों के ऑफर तलाक की वजह से नहीं, बल्कि उनके टैलेंट की वजह से मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे इस पर यकीन नहीं होता। मैं यहां अकेले खड़ी हूं, पूरी दुनिया मेरे खिलाफ है। मुझे काम मिल रहा है क्योंकि मेरे अंदर टैलेंट है। इसका किसी और चीज से कोई लेना-देना नहीं है।"

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2020 में सगाई की थी और उसी साल दिसंबर में गुरुग्राम में शादी की। पांच साल बाद, फरवरी 2025 में दोनों का तलाक हुआ। उनके तलाक की खबरें मीडिया में खूब चर्चा में रहीं और सोशल मीडिया पर फैंस ने धनश्री को ट्रोल भी किया।

धनश्री वर्मा ने फिल्म 'भूल चूक माफ' के गाने 'टिंग लिंग सजना' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने वीडियो सॉन्ग 'देखा जी देखा मैंने' में भी अपने डांस और अभिनय का जलवा दिखाया। जल्द ही वह प्रसिद्ध निर्माता दिल राजू की तेलुगु फिल्म 'आकाशम दाती वस्तावा' में नजर आएंगी। फिल्म का विषय डांस पर आधारित है।

फिलहाल, धनश्री रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में सभी कंटेस्टेंट को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही हैं और अपने टैलेंट से सबका ध्यान खींच रही हैं।