धुरंधर से माधवन का दमदार लुक जारी, रणवीर सिंह बोले — मैडी सुपरमैसी
- Post By Admin on Nov 09 2025
मुंबई : अपकमिंग स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ को लेकर दर्शकों में उत्साह चरम पर है। फिल्म के मेकर्स ने रविवार को अभिनेता आर माधवन का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया, जिसमें उनका इंटेंस और पावरफुल अंदाज़ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्टर में माधवन सूट-बूट पहने गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं। उनके लुक को देखकर कई फैन्स ने उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से तुलना की। पोस्टर के साथ माधवन ने लिखा, “धुरंधर के ट्रेलर के आने में सिर्फ 3 दिन बाकी! ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर रिलीज होगा। फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में।”
पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता रणवीर सिंह ने कमेंट किया, “मैडी सुपरमैसी!” — जिसके बाद सोशल मीडिया पर #MaddySupermacy ट्रेंड करने लगा।
फैंस ने भी माधवन के इस नए अवतार की जमकर तारीफ की। एक यूज़र ने लिखा, “माधवन सर का लुक एकदम क्लासिक, अजीत डोभाल जैसा।” वहीं, दूसरे ने कहा, “रणवीर और माधवन की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेगी।”
‘धुरंधर’ एक सच्ची घटनाओं पर आधारित थ्रिलर है, जो अंडरवर्ल्ड, देशभक्ति और जासूसी की पृष्ठभूमि में बुनी गई है। फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जिन्होंने कहानी लिखने के साथ को-प्रोडक्शन भी संभाला है। यह फिल्म जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले, ज्योति देशपांडे और लोकेश धर के प्रोडक्शन में बनी है।
फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि माधवन एक रणनीतिक अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे। साथ ही संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। रणवीर और सारा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी फिल्म की खास आकर्षण मानी जा रही है।
फिल्म का संगीत शाश्वत सचदेव ने तैयार किया है, जिसमें हनुमानकिंड का रैप और जस्मीन संडलस की आवाज शामिल है। टाइटल ट्रैक पहले ही रिलीज होकर ट्रेंडिंग में पहुंच चुका है।
‘धुरंधर’ का ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज होगा, जबकि फिल्म 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।