जाने बॉक्स ऑफिस का ताजा हाल, क्या पुष्पा 2 तोड़ पाएगी दंगल का रिकॉर्ड
- Post By Admin on Jan 03 2025

मुंबई : 2024 में पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े। अब 2025 में इसकी नजर आमिर खान की दंगल के वर्ल्डवाइड कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है। 2 जनवरी तक के आंकड़ों के मुताबिक, पुष्पा 2 ने 29 दिनों में वर्ल्डवाइड 1799 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है और यह दंगल के 2070.3 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड के करीब पहुंच रही है।
2 जनवरी को कैसा रहा प्रदर्शन?
गुरुवार, 2 जनवरी को पुष्पा 2 ने भारत में कुल 5.1 करोड़ रुपये की कमाई की। इसमें से 3.75 करोड़ रुपये हिंदी ऑडियंस से आए। जबकि तेलुगू में 1.18 करोड़, तमिल में 15 लाख और कन्नड़ व मलयालम में 1-1 लाख रुपये की कमाई हुई। हिंदी वर्जन ने फिल्म को खासा फायदा पहुंचाया है।
29 दिनों में भारत में कुल कमाई
भारत में पुष्पा 2 का नेट कलेक्शन 29 दिनों में 1189.85 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। वर्ल्डवाइड आंकड़े के अनुसार, यह 1799 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।
बाहुबली 2 को पछाड़ा, अब दंगल पर नजर
पुष्पा 2 ने एसएस राजामौली की बाहुबली 2 को पीछे छोड़ दिया है, जिसकी वर्ल्डवाइड कमाई 1788 करोड़ रुपये थी। अब पुष्पा 2 का अगला लक्ष्य दंगल के 2070.3 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड है।
क्या दंगल का रिकॉर्ड टूटेगा?
पुष्पा 2 का जलवा अब तक कायम है। हालांकि पुष्पा 2 की कमाई में गिरावट आई है और कलेक्शन 60 परसेंट डाउन है फिर भी यह वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन से बेहतर कमाई कर रही है। यदि फिल्म आने वाले हफ्तों में भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाती है, तो दंगल का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल नहीं होगा।