बागबान में रोमांटिक सीन के लिए हेमा मालिनी ने अमिताभ के साथ शूटिंग से पहले की थी ये डिमांड

  • Post By Admin on Feb 27 2025
बागबान में रोमांटिक सीन के लिए हेमा मालिनी ने अमिताभ के साथ शूटिंग से पहले की थी ये डिमांड

मुंबई : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की जोड़ी ने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है। दोनों की जोड़ी ने कई फिल्मों में शानदार प्रदर्शन किया है, जिनमें ‘शोले’, ‘नसीब’ और ‘बागबान’ जैसी फिल्में शामिल हैं। खास तौर पर फिल्म ‘बागबान’ के रोमांटिक और इमोशनल सीन दर्शकों के दिलों में आज भी बसे हुए हैं। फिल्म के एक विशेष सीन को लेकर हाल ही में फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया, जिसमें हेमा मालिनी ने अमिताभ बच्चन के साथ रोमांटिक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए एक अनोखी डिमांड की थी।

रोमांटिक सीन के लिए हेमा की डिमांड

फिल्म ‘बागबान’ के एक रोमांटिक सीन में अमिताभ बच्चन अपने किरदार राज के रूप में पीछे से हेमा मालिनी के किरदार पूजा के ब्लाउज का हुक लगाते हैं। इस सीन को और भी रोमांटिक बनाने के लिए हेमा मालिनी ने मेकर्स से अनुरोध किया था कि उनका ब्लाउज थोड़ा टाइट बनाया जाए। रेनू चोपड़ा ने बताया, “हेमा ने मुझसे कहा था कि उनका ब्लाउज थोड़ा टाइट बनवाया जाए ताकि अमितजी जब पीछे से आएं, तो ब्लाउज कसकर बंध सके।” उन्होंने यह भी कहा कि इस टच से उस सीन में वैसा रोमांटिक लुक मिलेगा, जो वह चाहती थीं और यह लंबे समय से शादीशुदा जीवन के बाद बहुत मायने रखता था।

हेमा मालिनी की असल जिंदगी में रोमांटिक पर्सनालिटी

रेनू चोपड़ा ने आगे बताया कि इस सीन को फिल्माने के बाद वह यह मानने लगीं कि हेमा असल जिंदगी में भी बहुत रोमांटिक हैं और वह इस सीन को पर्दे पर बखूबी लाना चाहती थीं। उनका यह कदम दर्शाता है कि वह अपने किरदार को पूरी तरह से समझती थीं और उसे परफेक्ट बनाने के लिए हर संभव कोशिश करती थीं। यह सीन फिल्म में रोमांस की सुंदरता को और बढ़ा देता है।

तब्बू ने ठुकराया था फिल्म का रोल

रेनू चोपड़ा ने यह भी बताया कि फिल्म ‘बागबान’ में पहले पूजा का रोल अभिनेत्री तब्बू को ऑफर किया गया था। तब्बू ने इस रोल को स्वीकार किया था, लेकिन बाद में 36 साल की उम्र में चार बच्चों की मां का किरदार निभाने से इनकार कर दिया। तब्बू ने बड़े ही विनम्र तरीके से इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, जिसके बाद हेमा मालिनी को यह रोल दिया गया।