विक्की कौशल की फिल्म छावा पर विवाद, डायरेक्टर क्ष्मण उतेकर ने इनके वंशजों से मांगी माफी

  • Post By Admin on Feb 25 2025
विक्की कौशल की फिल्म छावा पर विवाद, डायरेक्टर क्ष्मण उतेकर ने इनके वंशजों से मांगी माफी

मुंबई : विक्की कौशल की फिल्म छावा को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिल रहा है और यह बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है। हालांकि, अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है। फिल्म में मराठा योद्धाओं गनोजी और कन्होजी शिर्के के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश किए जाने को लेकर उनके वंशजों ने नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि फिल्म में उनके पूर्वजों को छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति गद्दारी करते हुए दिखाया गया है, जिससे उनकी पारिवारिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

गनोजी और कन्होजी शिर्के के 13वें वंशज लक्ष्मीकांत राजे शिर्के ने फिल्म के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा दायर करने की धमकी दी है। उनका कहना है कि फिल्म में उनके पूर्वजों के बारे में ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस विवाद को लेकर एक कानूनी नोटिस फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर को भेजा गया, जिसके बाद डायरेक्टर ने माफी मांगने का फैसला लिया।

लक्ष्मण उतेकर ने शिर्के परिवार के सदस्य भूषण शिर्के से संपर्क कर माफी मांगी और कहा कि अगर फिल्म से किसी को ठेस पहुंची हो तो वह इसके लिए गहरे दुखी हैं। उन्होंने बताया, “हमने फिल्म में गनोजी और कन्होजी के नामों का जिक्र किया है, लेकिन उनके उपनाम का इस्तेमाल नहीं किया और न ही उनके गांव का उल्लेख किया। हमारा उद्देश्य शिर्के परिवार की भावनाओं को आहत करना नहीं था। अगर किसी को असुविधा हुई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”

यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसमें विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिकाओं में हैं। छावा फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के साहस और वीरता की कहानी को दिखाती है और मराठा साम्राज्य के गौरव को सलाम करती है। इस फिल्म का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी ने भी किया था।