सलमान संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह, बैटल ऑफ गलवान को लेकर जताई खुशी

  • Post By Admin on Jul 24 2025
सलमान संग पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी चित्रांगदा सिंह, बैटल ऑफ गलवान को लेकर जताई खुशी

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह सुपरस्टार सलमान खान के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आने जा रही हैं, और इसको लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। यह जोड़ी अपूर्व लाखिया निर्देशित आगामी वॉर-ड्रामा बैटल ऑफ गलवान में साथ नजर आएगी। फिल्म 2020 में वास्तविक गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है और इसमें सलमान भारतीय सेना के शहीद कर्नल संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं।

चित्रांगदा ने हाल ही में एक बयान में कहा, "मुझे आज भी याद है जब सलमान कहते थे कि हमें साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा। और अब आखिरकार वह दिन आ गया है। जैसे वो हमेशा कहते हैं, 'एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी, तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता', मुझे लगता है कि उन्होंने उस कमिटमेंट का सम्मान किया है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मैं गर्व महसूस कर रही हूं।"

फिल्म बैटल ऑफ गलवान का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं, जिन्होंने मुंबई से आया मेरा दोस्त (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म चर्चित किताब India’s Most Fearless 3 के एक अध्याय पर आधारित है, जिसे शिव अरूर और राहुल सिंह ने लिखा है।

फिल्म में सलमान पहली बार एक फौजी के किरदार में नजर आएंगे, जिसे लेकर उनके प्रशंसकों में भी भारी उत्साह है। वहीं, चित्रांगदा के साथ उनकी यह पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी है, जो दर्शकों के लिए एक नई ताजगी लेकर आएगी।

फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और इसे अगले साल देशभक्ति के जज्बे के साथ रिलीज किया जाएगा।