छावा ने तीन दिन में किया ज़बरदस्त वर्ल्डवाइड कलेक्शन
- Post By Admin on Feb 17 2025

मुंबई : छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ (Chhaava) बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार होने वाली इस फिल्म ने अपनी रिलीज के केवल तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है।
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई ‘छावा’
फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके रिलीज के बाद से ही इसने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा साम्राज्य के शाही शासक छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है। फिल्म का बजट करीब 130 करोड़ रुपये था और इसने अपनी रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।
‘छावा’ ने तीन दिन में किया जबरदस्त कलेक्शन
फिल्म की ओपनिंग शानदार रही थी और पहले दिन ही इसने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन भी फिल्म ने करीब 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि तीसरे दिन की कमाई को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह आंकड़ा 150 करोड़ रुपये जताई गई। फिल्म की कुल कमाई से यह दिखता है कि यह न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी सुपरहिट साबित हो रही है।
भारत में छावा का कलेक्शन
• पहले दिन : ₹33.10 करोड़
• दूसरे दिन : ₹39.30 करोड़
• तीसरे दिन : ₹49.03 करोड़
• कुल लाइफटाइम कलेक्शन : ₹121.43 करोड़ (भारत में)
छावा की स्टार कास्ट
फिल्म में विक्की कौशल के अलावा, अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है, जो उनके अभिनय से खास बनी है। रश्मिका मंदाना ने येसुबाई का किरदार निभाया है और उनकी परफॉर्मेंस भी दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार सिंह और दिव्या दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
माना जा रहा है कि फिल्म की सफलता अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि वीकेंड के बाद भी फिल्म का कलेक्शन तेजी से बढ़ रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी सफलता ने यह साबित कर दिया है कि विक्की कौशल की यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है और आने वाले समय में इसे और अधिक सफलता मिल सकती है।
फिल्म ‘छावा’ ने अपनी शानदार ओपनिंग के साथ तीन दिनों में 150 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने का आंकड़ा पार किया है। इसके साथ ही यह फिल्म 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई है और विक्की कौशल के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार हो गई है।