सैफ अली खान के चोट पर BJP मंत्री ने उठाए सवाल, कहा चाकू लगा भी था या कर रहे थे एक्टिंग
- Post By Admin on Jan 23 2025

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने हमले की घटना को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए इसे एक नाटक करार दिया। राणे ने सैफ की चोट पर शक जताते हुए कहा कि यह वास्तविक हमला था या सिर्फ दिखावा। साथ ही, उन्होंने इस मुद्दे पर विपक्ष की चुप्पी और बॉलीवुड में खान अभिनेताओं को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया।
नीतेश राणे ने बुधवार को एक कार्यक्रम में सैफ अली खान के हमले का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने देखा कि जब सैफ अस्पताल से बाहर आ रहे थे, तो वह चलते हुए नाच रहे थे। मुझे शक है कि उन्हें चाकू लगा भी था या वह सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे। जब शाहरुख खान या सैफ अली खान जैसे किसी खान को चोट लगती है, तो हर कोई उसकी बात करता है। लेकिन जब सुशांत सिंह राजपूत जैसे किसी 'हिंदू अभिनेता' को यातना दी जाती है तो कोई आवाज नहीं उठाता।
राणे ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या अब मुंबई में गंभीर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी अब मुंबई में घरों में घुसने लगे हैं। पहले ये लोग सड़कों पर दिखते थे, लेकिन अब ये सीधे घरों तक पहुंच गए हैं। यह कचरा हटाया जाना चाहिए।
नीतेश राणे ने विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब किसी खान अभिनेता को चोट लगती है तब विपक्ष और बॉलीवुड जगत सक्रिय हो जाता है, लेकिन हिंदू अभिनेताओं के मामलों में यह चुप्पी साध लेते हैं। उन्होंने बारामती की सांसद सुप्रिया सुले और एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड का नाम लेते हुए कहा कि ये नेता केवल खास वर्ग के प्रति सहानुभूति दिखाते हैं।
बता दे कि, 16 जनवरी की रात बांद्रा के एक अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल पर स्थित सैफ अली खान के घर में एक घुसपैठिया चोरी के इरादे से घुसा। 54 वर्षीय अभिनेता पर चाकू से कई बार हमला किया गया। सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई। सैफ अली खान को अस्पताल से मंगलवार को छुट्टी मिल गई। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को ठाणे से गिरफ्तार किया। आरोपी एक बांग्लादेशी नागरिक है। उसने भारत में अवैध रूप से घुसपैठ की थी। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए नाम बदलकर विजयदास रख लिया था। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि आरोपी का मकसद चोरी करना था, लेकिन उसने सैफ पर हमला क्यों किया इसका खुलासा होना बाकी है।