बिग बॉस 18: नूरन का अविनाश पर वार, दोस्ती को बताया दिखावा
- Post By Admin on Jan 02 2025

मुंबई : बॉस 18 में फैमिली वीक ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है। इस हफ्ते बिग बॉस 18 के लाडले कंटेस्टेंट विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली ने घर में एंट्री की और एक बड़ा ड्रामा देखने को मिला। नूरन ने अविनाश मिश्रा को सीधे तौर पर सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया, जब उन्होंने विवियन को नॉमिनेट किया था।
नूरन ने अविनाश पर लगाया विश्वासघात का आरोप
नए प्रोमो में नूरन एली, अविनाश से कहती हैं, "आपने विवियन को 'भैया' कहा, फिर उन्हें नॉमिनेट क्यों किया?" नूरन ने इसे विश्वासघात करार देते हुए कहा कि अविनाश का यह कदम उनकी दोस्ती और भरोसे को तोड़ने वाला था। उन्होंने आरोप लगाया कि अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर करण वीर मेहरा के साथ अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश की।
पहले भी दी थी चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब नूरन ने अविनाश के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है। इससे पहले, एक वीडियो चैट के दौरान भी उन्होंने विवियन को अविनाश के साथ खेलते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी थी। उस वक्त भी उनकी टिप्पणी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी थी।
दर्शकों में मचा हलचल
नूरन और अविनाश के इस टकराव ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या अविनाश की दोस्ती केवल एक दिखावा थी? सोशल मीडिया पर भी इस विवाद को लेकर फैंस के बीच बहस छिड़ी हुई है।
शो में बढ़ी दिलचस्पी
फैमिली वीक के इस इमोशनल और विवादित मोड़ ने शो को और रोमांचक बना दिया है। अब देखना यह है कि विवियन और अविनाश के रिश्ते पर इस घटना का क्या असर पड़ता है और आने वाले एपिसोड्स में नूरन की यह नाराजगी क्या नया मोड़ लेकर आती है।