शादी के बाद पहली बार अरमान मलिक और आशना श्रॉफ हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट

  • Post By Admin on Jan 09 2025
शादी के बाद पहली बार अरमान मलिक और आशना श्रॉफ हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट

मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरमान मलिक और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ ने बीते 28 दिसंबर को एक रोमांटिक और पारंपरिक समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के बाद यह जोड़ा पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ। जहां दोनों ने पैपराजी के सामने पोज दिए और उनका हालचाल भी पूछा।

शादी के बाद एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरमान और आशना

सात साल तक डेटिंग करने के बाद अरमान और आशना ने शादी की। अब पहली बार सार्वजनिक रूप से एक साथ नजर आए। इस दौरान दोनों का कंफर्टेबल और कैजुअल लुक देखने को मिला। आशना ने सफेद स्नीकर्स के साथ एक मैचिंग टोपी और खुले बालों के साथ अपना लुक पूरा किया। वहीं अरमान स्काई ब्लू कलर की हूडी में काफी स्टाइलिश नजर आ रहे थे और उन्होंने अपनी लुक को सनग्लासेस से कम्पलीट किया।

पैप्स के सामने खुशमिजाज अंदाज में पोज

अरमान ने पैपराजी के साथ अपने संवाद को लेकर भी एक खुशी का इज़हार किया। उन्होंने पैप्स से ‘हैप्पी न्यू ईयर’ कहा और उनका हालचाल भी पूछा, “आप लोग सब ठीक हैं?” इसके बाद यह जोड़ा मुस्कुराते हुए एयरपोर्ट से बाहर चला गया। कपल का यह सकारात्मक और मिलनसार रवैया सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

शादी के बाद जोड़े ने शेयर की थी खूबसूरत तस्वीरें

अरमान और आशना ने अपनी शादी के दिन की कई शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा था, “तू ही मेरा घर है,” जो उनकी शादी की गहरी भावनाओं को दर्शाता था। दोनों ने अपनी शादी को बेहद खास और यादगार बनाने के लिए एक पारंपरिक समारोह आयोजित किया था। जिसमें करीबी परिवार और दोस्त शामिल हुए थे।

आशना का ब्राइडल लुक और अरमान का स्टाइल

शादी के दिन आशना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ एक शानदार नारंगी रंग का लहंगा पहना था, जो बेहद भव्य और आकर्षक था। उन्होंने इस लुक को मनीष मल्होत्रा के ही डिजाइन किए गए आभूषणों के साथ पूरा किया। दूसरी तरफ, अरमान भी बेहद स्टाइलिश नजर आए, क्योंकि उन्होंने भी मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना, जो पूरी तरह से आशना के लहंगे के साथ मेल खा रहा था।

अरमान मलिक की संगीत यात्रा

अरमान मलिक की संगीत यात्रा 2005 में ज़ी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स से शुरू हुई थी। इसके बाद उन्होंने 10 साल तक भारतीय शास्त्रीय संगीत का अध्ययन किया और अब वह एक मशहूर गायकर के तौर पर पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं।