सैफ से तलाक से नहीं, इस शख़्स के जाने से टूटी थीं अमृता, बोलीं- वो मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी पहचान थीं
- Post By Admin on Apr 30 2025
.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में से एक सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी और फिर तलाक आज भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है। 1991 में अपने से 12 साल छोटे सैफ अली खान से शादी करने वाली अमृता का वैवाहिक जीवन ज्यादा लंबा नहीं चला और 2004 में दोनों का तलाक हो गया। इस रिश्ते के टूटने ने जरूर असर डाला, लेकिन खुद अमृता मानती हैं कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख तलाक नहीं, बल्कि उनकी मां का निधन था।
'मां के जाने के बाद मैं पूरी तरह अकेली हो गई थी'
एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह ने इस बात का खुलासा किया कि तलाक से ज्यादा उन्हें मां के खोने का गहरा सदमा पहुंचा था। पूजा बेदी के टॉक शो में जब उनसे पूछा गया कि क्या तलाक उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल दौर था, तो अमृता ने साफ कहा, "नहीं, मेरी मां का जाना मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका था। वो मेरी पहचान थीं, मेरी ताकत थीं। उनके अलावा मेरी दुनिया में कोई नहीं था—न भाई, न बहन, न और कोई करीबी रिश्ता।"
तलाक शॉक लिस्ट में काफी नीचे है: अमृता
अमृता ने आगे बताया कि तलाक उनकी 'शॉक लिस्ट' में बहुत नीचे आता है। "उसके बाद जब इब्राहिम हुआ और वह बीमार पड़ गया, तब मेरा जीवन दोबारा मुश्किलों में घिर गया। ये दो पल मेरे लिए सबसे भारी रहे, तलाक उनके सामने बहुत छोटी बात थी।"
बच्चों की परवरिश बनी ताकत
सैफ अली खान से अलग होने के बाद अमृता सिंह ने अपने दोनों बच्चों—सारा अली खान और इब्राहिम अली खान की परवरिश अकेले की। उन्होंने कभी दोबारा शादी नहीं की और अपने बच्चों के लिए ही जीना चुना। आज सारा बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं, जबकि इब्राहिम भी फिल्मों में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।
एक मां, एक मजबूत स्त्री की कहानी
अमृता सिंह की यह कहानी उस हर महिला की कहानी है जो रिश्तों के टूटने से नहीं, अपनों के खोने से टूटती है। लेकिन फिर भी अपने बच्चों के लिए एक नई ताकत बनकर खड़ी होती है।